हत्या या दुर्घटना, उत्पादन है बहाना, प्रबंधन शर्म करो ...

सैकड़ों महिलाएं व पुरुष हाथों में तख्ती लिए प्रदर्शन के दौरान बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

हत्या या दुर्घटना, उत्पादन है बहाना, प्रबंधन शर्म करो ...

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाएं व मौतों पर शुक्रवार को श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। हिन्दूस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के नेतृत्व में सैकड़ों ठेका श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुए बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। जोरातराई गेट पार्षद हरीश नायक के साथ सुबह 8 बजे से सैकड़ों पुरुष व महिलाएं हाथ में तख्ती लिए हत्या या दुर्घटना, उत्पादन है बहाना, प्रबंधन शर्म करों सहित प्रबंधन-ठेकेदार सुरक्षा नियमों का पालन करें, गर कमाने वाला जायेगा तो घर कौन चलायेगा, ठेकेदार व प्रबंधन जवाब दो, , ठेका श्रमिक भी इंसान है  के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किए। मृत श्रमिक अर्जुन की पत्नी के साथ पूरे गांव वाले भी मर्चुरी पहुंचे हुए थे। सूत्रों ने बताया कि बीएसपी प्रबंधन मृतक की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र देने तैयार हो गए है। ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र में इस माह एक सप्ताह में हुए चार हादसों में दो ठेका श्रमिक की मौत और पांच लोगों के घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बी एस पी ने आश्रित पत्नी मीना साहू के नाम अनुकम्पा नियुक्ति पत्र व ठेकेदार ने ढाई लाख का चेक व नगद 50 हजार दिया। इस दौरान हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के महासचिव योगेश सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति निर्मलकर, सचिव तुहेंद्र सिंग, मीणा विश्वकर्मा, झब्बू साहू, मोहन सागरवंशी, सहित जोरातराई के पार्षद हरीश नायक व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान, आर बी के राव अध्यक्ष इंटक (खदान) शामिल थे।



प्रबंधन ने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड
भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर एक सप्ताह में हुए चार हादसों में दो ठेका श्रमिक की मौत और पांच लोगों के घायल होने के बाद बीएसपी प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को हुए हादसे के बाद प्रबंधन ने एक जीएम और जीएम/डीएसओ सस्पेंड करने के साथ-साथ एसएमएस-2 के सीजीएम सुशील कुमार को हटा दिया है। उन्हें वहां से हटाकर एमआरडी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस कनवर्टर शॉप में गुरुवार को हादसा हुआ है उसके इंचार्ज सीजीएम सुशील थे। एसएमएस-2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह अब सुशांता कुमार घोषाल को सीजीएम (शॉप्स) से सीजीएम (एसएमएस-2) बनाया गया है। इसके साथ ही दिब्येंदू लाल मोइत्रा को सीजीएम (इवेंट मैनेजमेंट डिपाटर्मेंट ) के साथ अतिरिक्त चार्ज सीजीम एमआरडी दिया गया है। ये सभी बीएसपी में ईडी वर्क्स को रिपोर्ट करेंगे। दुर्घटना के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार पाए गए अधिकारी ए.राजकुमार और गौरव सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है।


घर का एक मात्र कमाने वाला था मृतक
गुरुवार दोपहर कन्वर्टर शॉप में लोहे की मोटी चेन टूटकर गिरने से बजरंग चौक डुंडेरा निवासी  42 वर्षीय ठेका श्रमिक अर्जुन साहू पिता पुनऊ साहू की मौत हो गई। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि अर्जुन इकलौता था काम करने वाला व्यक्ति था। पत्नी मीना साहू भी बीएसपी में ठेका कर्मी है। मृतक ठेका श्रमिक अर्जुन साहू अर्धकुलश था और ठेका कम्पनी एमजे इंटरप्राइजेस के लिए काम करता था। वे ठेकेदार नवीन के अंतर्गत सीईडी में कार्यरत  थे। उनकी तीन बेटी है जिसमें बड़ी बेटी दामनी (17 वर्ष) कक्षा 12वीं, मंझली बेटी संतोषी (15 वर्ष) कक्षा 11वीं तथा छोटी बेटी रितु (13 वर्ष) कक्षा 9 वीं में अध्ययरत हैं।