सूर्या माॅल के पब में हंगामा
फर्नीचर व्यवसायी को मैनेजर और बाउंसर ने जमकर पीटा, बाईक तोडी़
भिलाई। सूर्या माल के लिज्टोमानिया पब में बियर पीने गए फर्नीचर के होलसेल व्यापारी से टाईल्स टूटी तो वहां मैनेजर और बाउंसर ने न सिर्फ उसे जमकर पीटा बल्कि उसकी बाईक भी क्षतिग्रस्त कर दी। रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने पब मैनेजर गणेश, बाउंसर ठाकुर और बाउंसर गणेश के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 427 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होलसेल फ़र्नीचर व्यवसायी विनोद जायसवाल (51 वर्ष) लिज्टोमानिया क्लब में बियर पीने बीती रात 10 बजे पहुंचे। इस दौरान एक टाइल्स व्यवसायी का पैर लगने से टूट गई और इसी बात को लेकर वहां हंगामा हो गया। क्लब के मैनेजर गणेश, बाउंसर गणेश तथा ठाकुर बाउंसर ने व्यवसायी से गाली गलौज की। विरोध करने पर सभी ने विनोद को पकड़ जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर पीटा। विनोद के दोनों गाल, मुँह, पीठ तथा बाएं पैर में चोट आई है। मारपीट के बाद जब विनोद जायसवाल वहां से निकल पार्किंग पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी बाईक सीजी 07 एलपी 1242 को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।