भिलाई में बड़ा हादसा: कैपशूल ट्रक की ठोकर से युवती की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
भिलाई। शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक कैपशूल ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। युवती डुंडेरा की रहने वाली बताया जा रहा है। स्कूटी सवार युवती सोमनी से भिलाई तीन की ओर जा रही थी इस बीच हादसा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और भारी वाहनों की यहां से आवाजाही रोकने के लिए सड़क पर बैठ गए हैं। मौके पर पुरानी भिलाई थाने की पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दे रही है।
मिला जानकारी के अनुसार डुंडेरा निवासी पायल साहू शनिवार सुबह घर से निकली। वह भिलाई तीन में कहीं जॉब करती है। वह टीवीएस ज्यूपिटर क्रमांक सीजी 07 बीटी 6672 से सवार होकर सोमनी के रास्ते भिलाई तीन जा रही थी। स्कूटी को एक युवक चला रहा था। सोमनी में कैपशूल ट्रक की चपेट में आने से पायल साहू गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने बाद मौके भिलाई तीन पुलिस पहुंच गई। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण भड़क गए और सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि यहां से भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाए। भारी वाहनों के कारण गांव में अक्सर हादसों का डर रहता है। इस दौरान मौके पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाइश दी लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव से हैवी वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हुआ तो गांव में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इधर घटना की सूचना के बाद सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। सीएसपी ने परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया इसके बाद मौके से जाम खत्म किया गया।