Big Breaking: भिलाई के तीन दर्शन मंदिर के पास तारकोल से भरी हुई ट्रक में लगी आग, कई वाहन जले

Big Breaking: भिलाई के तीन दर्शन मंदिर के पास तारकोल से भरी हुई ट्रक में लगी आग, कई वाहन जले

भिलाई। जी रोड तीन दर्शन मंदिर के पास एक ट्रक में अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने आसपास के गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि यह ट्रक केरल का है जिसमें तारकोल भरा हुआ था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है। आगे की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए क्राइम डॉन।

 शुक्रवार को पावर हाउस मारूती शोरूम के पास रात करीब 9 बजे टैंकर में भयानक आग लग गई। आग की लपटें ऐसी थी दूर दूर तक धुआं दी धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना मिलने बाद फायर बिग्रेड मौके पर तो पहुंचा लेकिन वह भी टैंकर तक नहीं पहुंच पा रहा। आग के साथ बीच बीच में टैंकर से धमाके भी हो रहे थे। जिससे लोगों में दहशत हो गई थी। इस दौरान फोरलेन पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। शुक्रवार रात को फोरलेन पर उस समय हड़कंप मच गया जब बीच सड़क पर अचानक टैंकर में आग लग गई। टैंकर में ज्वलनशील पादार्थ लोड़ होने की बात कही जा रही है। टैंकर रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड को सूचना के बाद करीब 9 बजे तक वे पहुंच गए। लेकिन टैंकर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर छावनी थाने की पुलिस व यातायात विभाग के जवानों ने मोर्चा संभाला। दमकल कर्मियों ने आम बुझाना शुरू कर दिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग में काबू पाया नही जा सका है।