भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल के रहने वाले आरोपी के द्वारा भिलाई की किशोरी का घर से अपरहण किया था होटल में ले जाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरिया शारीरिक संबंध बनाए इसके बाद अपने साथ भोपाल ले जाने की फिराक में था स्मृति नगर पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालिका को दो घण्टे के अंदर बरामद कर परिवार मे मुस्कान लाई गई। 16 वर्षीय पीड़िता बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले जाने की प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र.- 773 / 2022 धारा 363 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वर्तमान परिस्थिति में महिला एवं बालिकाओं पर घटित अपराध पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु मुस्कान अभियान के तहत चौकी स्मृतिनगर से नाबालिक बालिका की बरामदगी हेतु आटो स्टेण्ड, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, भिलाई दुर्ग रवाना किया गया। उपरोक्त पीड़िता नाबालिक को आरोपी चित्रांश उर्फ रौनी धनमेरिया निवासी भोपाल मध्यप्रदेश के कब्जे से रेल्वे स्टेशन दुर्ग से कल शाम को बरामद किया गया, प्रकरण में पीड़िता के कथन पर 366, 376 भादवि 4 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी तथा पीड़िता ने यह भी बतायी कि आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्मय से दोस्ती कर शादी नही करोगे तो मर जाने की धमकी देकर शादी का प्रलोभन देकर आरोपी ने कल घर से भगाकर ले जाकर होटल में जबरन शारिरीक संबंध बनाकर भोपाल ले जाने के लिए रेल्वे स्टेशन दुर्ग ले गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी स्मृतिनगर युवराज देशमुख, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक संजीव ओझा, आर० जयनारायण यादव, आशीष यादव, महिला आरक्षक नम्रता सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।