बीएसपी ने हटाया 68 अवैध कब्जा

राजनेता सहित अपराधिक तत्वों ने घर कब जा कर किराए पर दे रखा था

बीएसपी ने हटाया 68 अवैध कब्जा

भिलाई। टाउनशिप के मकानों में कब्जा कर उन्हें बाहरी लोगों को किराए से देने का खेल कई सालों से चला आ रहा है। इस खेल में टाउनशिप के पार्षद, नेता से लेकर कई गुंडे बदमाशों के नाम सामने आ रहे हैं। बीएसपी इंफोर्समेंट विभाग के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार राय ने बताया कि ऐसे कई लोगों के नाम सामने आए हैं। कब्जा धारकों ने भी उन्हें लिखित में दिया कि किसने उन्हें बीएसपी का आवास किराए से दिया है। बीएसपी जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी।

एनफोर्समेंट व पुलिस बल की टीम को देखते ही रिसाली सेक्टर के अवैध कब्जेधारिओ में हड़कंप मच गया। कई कब्जेधारी खुद से मकान का सामान हटाने लगे । निगम अधिकारियों का कहना है कि उनकी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। रिसाली सेक्टर के बाद सेक्टर 6 में कार्रवाई की जाएगी। यदि ऐसे ही यह कार्रवाई चलती रही तो टाउनशिप में नॉन एलॉटेड लोग पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे।

शनिवार सुबह दस बजे से आपरेशन नसीब के तहत रिसाली सेक्टर में दूसरे दिन कब्जा धारकों से मकान खाली कराने प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम पहुंची। नेवई पुलिस की मौजूदगी में ताबड़ तोड़ कार्रवाई कर कुल 33 बीएसपी आवासों को कब्जामुक्त कराया गया। जैसे ही बीएसपी की टीम रिसाली सेक्टर में पहुंची कई कब्जा धारक अपना सामान लेकर मकान में ताला लगाकर चले गए। कई कब्जा करने वाले मकान में सामान रहते हुए उसे बंद कर इधर-उधर हो गए। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं रुकी। ऑपरेशन नसीब के हेड केके यादव ने हर एक मकान का ताला पुलिस के सामने तुड़वाया। इसके बाद वहां पूरा सामान निकालकर गाड़ी में लोड कर नगर सेवाएं कार्यालय भेजा गया। बीएसपी अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों का सामान जब्त किया गया है वह कार्यालय में आवेदन देकर उसे ले जा सकते हैं। आज और कल मिलाकर यहां से 68 मकानों को खाली करा लिया गया है।

भिलाई स्टील प्लांट सिटी में एक बड़े गोरखधंधे के खिलाफ इस समय कार्रवाई चल रही है। यहां पार्षद, नेताओं, प्रभावशाली अधिकारियों का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जो BSP के क्वार्टर, मकानों पर कब्जा कर उन्हें बाहरी लोगों को किराए पर उठाता है। अब इन बेजाकब्जा करने वालों को हटाया जा रहा है। दो दिन में रिसाली से 68 मकानों को खाली कराया जा चुका है, जिसमें बाहरी लोग या अवैध तरीके से लोग रह रहे थे। यहां रहने वालों ने उन्हें कब्जा दिलाने और किराया लेने वालों के नाम BSP की टीम को बताए हैं। अब इनके खिलाफ FIR की जाएगी।