सुपेला के हार्डवेयर लाइन का आयुक्त ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण पर दी कार्रवाई की चेतावनी
भिलाई नगर/ नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने आज सुपेला के हार्डवेयर लाइन एवं मसाला लाइन के दुकान क्षेत्रों का निरीक्षण किया। हार्डवेयर लाइन में तो काफी दुकाने व्यवस्थित नजर आई और अपने दायरे के भीतर दिखी परंतु मसाला लाइन में कई लोगों ने अतिरिक्त सामग्री एवं टेबल इत्यादि रखकर सड़क बाधा करते हुए व्यवसाय करते हुए मिले। दुकान के समीप लगी हुई नाली से बाहर तक टेबल इत्यादि रखे हुए थे। जिससे मार्ग अवरुद्ध होने के साथ ही आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा नाली सफाई में भी दिक्कतें हो रही है। वही मार्केट क्षेत्र में आने वाले क्रेताओं को भी सामग्री खरीदने में अड़चन हो रही है, वाहनों का गुजरना तो यहां से बहुत मुस्किल है। निगमायुक्त ने सुपेला के हार्डवेयर एवं मसाला लाइन के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दुकान के दायरे से बाहर सामग्री रखकर तथा सड़क बाधा करते हुए व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को शीघ्र ही नोटिस जारी करें। नोटिस जारी करने के बाद भी यदि सामग्री नहीं हटाई जाती है तो नियमानुसार जब्ती सहित चलानी कार्रवाई भी करें। नोटिस जारी करने के बाद संभवतः कुछ दिन में ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है। मसाला लाइन में कई दुकानदारों के द्वारा 5 से 7 फीट आगे तक अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पहले समझाइश दी जा रही है नहीं मानने पर निगम इन पर शीघ्र ही संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा। आज के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी मौजूद रहे।