पुरानी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, वैशाली नगर चौकी छावनी में तब्दील
भिलाई। किसी विवाद को लेकर इंदिरा चौक हनुमान मंदिर रामनगर के सामने सुबह 11 बजे लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गई। दोनों पक्षों के लोग पुलिस से शिकायत करने वैशाली नगर चौकी पहुंचे। पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्ष वापस चले गए इसी दौरान रास्ते में फिर से दोनों पक्षों की जमकर विवाद हुई। दोनों पक्षों के लोगों ने वापस शिकायत दर्ज कराने वैशाली नगर चौकी में पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी थाने के टीआई को बुला लिया गया और वैशाली नगर थाना छावनी में तब्दील हो गई। वैशाली नगर पुलिस ने ईडब्ल्यूएस वैशाली नगर भिलाई निवासी प्रवीण कुमार सोनी पीता आरडी सोने की शिकायत पर रिची उर्फ गुरप्रीत तथा लकी हंस उर्फ यस के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है वही दूसरी ओर गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर प्रवीण सोनी व पवन सिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पहेली शिकायत पर ईडब्ल्यूएस वैशाली नगर निवासी प्रवीण कुमार सोनी उम्र 35 वर्ष पिता आर डी सोनी ने शिकायत दर्ज कराया कि वे इंटरप्राइजेस में पार्टनरशिप में कैमेरे का व्यवसाय हैं। दिनांक 13.09.2022 को फिटनेस वारियर जिम में एक्सरसाइज करने गया था। सुबह 11 बजे के आस पास मैं जब जिम से बाहर आया तो सामने हनुमान मंदिर के पास रिच्ची उर्फ गुरप्रीत और लक्की हंस उर्फ यस मुझे मां बहन की गंदी गालिया देकर कहने लगे कि क्या घुरता हैं।तो मैने कहा मैं कहा घुरा तो मेरे साथ रिच्ची और लक्की हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये। साथ में धारदार हथियार भी रखे थे। मेरा दोस्त पवन सिंग बीचबचाव किया और आस पास भीड इक्ट्ठा होने से वे लोग भागते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग गये। मारपीट से मुझे सिर हाथ में चोट आया है।
वहीं गुरप्रित सिंग पिता हरभजन सिंग उम्र 34 वर्ष पता मकान न0 31 राम नगर वार्ड 19 ने शिकायत दर्ज कराया कि आज दिनांक 13.09.2022 को इन्द्रा चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने आया था। सुबह 11 बजे के आस पास जब मैं मंदिर से बाहर आया भिखारियो को प्रसाद व पैसे दे रहा था तो सामने खडे प्रवीण सोनी व पवन सिंग ने मुझे घुरते हुए कमेंट पास किया। मुझे समझ नही आया तो मैने पुछा कि क्या हुआ तो उन्होने मुझे मां बहन की गाली देने लगे और जेक रौड से मुझ पर हमला कर दिया। जिससे मेरे सर में चोट आई और खुन निकलने लगा। उसके बाद वो दोनो वहा से भाग गये। फिर मुझे वहां के कुछ लोगो के द्वारा वैशाली नगर थाना लाया गया।
बजरंग दल के रवि निगम ने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार नहीं की गई तो नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जाएगा।
वहीं इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुई थी। दोनों पार्टी की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।