कंस्ट्रक्शन एरिये से सरिया रॉड चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
कुम्हारी पुलिस ने तीन घंटे में की कार्रवाई
कुम्हारी। कंस्ट्रक्शन एरिये में कंस्ट्रक्शन का माल सरिया रॉड चोरी करने वाले आरोपी को थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा चोरी किये गये माल एवं आरोपी को एफआईआर के तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमल राठी निवासी शंकर नगर कुम्हारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अहिवारा रोड कुम्हारी सीता डायग्नोसिस के बगल में दुकान का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है जो आरोपी संदीप दीप पिता पिया दीप उम्र 21 साल पता रूपनगर उडिय़ाबस्ती कुम्हारी द्वारा 29 जून सुबह 7 बजे करीब प्रार्थी के टीएमटी सरिया का एक बंडल 50 किलो चोरी कर लिया गया। पुलिस ने धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। निरीक्षक उत्तर कुमार वर्मा थाना प्रभारी कुम्हारी, सउनि अजय सिंह, थाना कुम्हारी द्वारा आरोपी की पतासाजी किया गया जो पता चलने पर स्टेशन चौक कुम्हारी के पास थाना कुम्हारी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा आरोपी से चोरी गये माल की बरामदगी की गई। आरोपी को गिरफ्तार विधिवत रूप से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।