दुर्ग पुलिस ने परिजनों के मायूस चेहरे पर लौटाई मुस्कान

विशेष अभियान चलाकर छ: माह में 134 गुमशुदा बालक-बालिकाओं की बरामदगी

दुर्ग पुलिस ने परिजनों के मायूस चेहरे पर लौटाई मुस्कान

भिलाई। पुलिस ने अभियान मुस्कान के तहत अभियान चलाते हुए 6 माह में 134 गुमशुदा गुमशुदा बच्चों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। वर्षों से  गुमशुदा अपने बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे में मुस्कान लौट आई। परिजनों ने दुर्ग पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस कर्मियों की लंबी उम्र की प्रार्थना की।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग अनंत साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्ग एवं श्री संजय पुंढीर उप पुलिस अधीक्षक बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण इकाई दुर्ग के पर्यवेक्षण में जिले में जिले में गुमशुदा बच्चों के पतासाजी हेतु विशेष रूप से 'अभियान मुस्कानÓ चलाया जा रहा है। 
अभियान के दौरान पूर्व के वर्षों के लंबित गुमशुदा बालक-बालिकाओं के प्रकरणों की पुन: समीक्षा की जाकर पतासाजी हेतु थाना व चौकी प्रभारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पृथक से गठित टीम द्वारा गुमशुदा के परिजनों एवं ग्रामीणों से संपर्क कर पूछताछ की गई एवं गुमशुदा के मोबाईल लोकेशन एवं सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया तथा अलग-अलग राज्यों को भी पुलिस टीम भेजा गया। अभियान के परिणाम स्वरूप पूर्व वर्षों के गुमुशुदा 26 बालक-बालिका एवं वर्ष 2022 के 108 बालक/बालिका कुल 134 बालक/बालिकाओं को ढूंढने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है, जिन्हें सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया। इसमें से 16 बच्चों को अन्य राज्य तेलगांना, पंजाब, उडि़सा, गुजरात, महाराष्ट्र एवं उत्तरप्रदेष से सकुशल बरामद किया गया। 
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान ने कई परिवारों के चेहरे में मुस्कान ला दी है। अभियान की सफलता को देखते हुए अभियान को सतत् रूप से जारी रखने तथा शेष लंबित गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु अधिक प्रयास करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित गया है।