एनजेसीएस की बैठक में निर्णय, अगस्त महीने में मिलेगा नया पे स्केल 

अगस्त के पहले सप्ताह में निर्णय होगा 39 महीने के एरियर

एनजेसीएस की बैठक में निर्णय, अगस्त महीने में मिलेगा नया पे स्केल 

भिलाई। एनजेसीएस की बैठक में 1 जनवरी 2017 से लंबित वेतन समझौते के पे स्केल पर निर्णय ले लिया गया। नया पे स्केल और पुराने पे स्केल के अंतर का एरियर अप्रैल 2020 से अभी तक का अगले महीने के वेतन में दिया जाएगा। 39 महीने का एरियर मिलना तय है। एरियर देने के लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में एनजेसीएस के सब कमिटी बैठक की जाएगी जिस पर निर्णय लिया जाएगा कब और कितने किस्त दिया जाएगा। 
सेल में काफी दिनों से लंबित  सम्मानजनक पदनाम के लिए बनी कमेटी की बैठक अगस्त महीने में की जाएगी एवं उस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। रात्रि भत्ता एवं अन्य भत्तो पर भी जल्द बैठक कर निर्णय लिया जाएगा एवं ठेका श्रमिकों के वेतन को लेकर बनी सब कमेटी की बैठक भी जल्द की जाएगी। निलंबित एवं अन्यत्र संयंत्रों में स्थानांतरण किए गए कर्मचारियों का निर्णय संयंत्र के निदेशक प्रभारी  करेंगे।
इंटक यूनियन महासचिव एसके बघेल ने कहा कि इंटक, यूनियन लगातार प्रयास कर रही थी कि नया वेतनमान लागू हो एवं 39 महीने का एरियर जल्द मिले।  आज की बैठक में यह तय हो गया है कि 39 महीने का एरियर मिलना तय है और अगस्त के पहले सप्ताह में इसका निर्णय हो जाएगा। सम्मानजनक पदनाम के विषय पर सेल प्रबंधन से चर्चा किया गया है आने वाले महीने में इस पर जल्द निर्णय किया जाएगा। सेल के कर्मचारियों को सम्मानजनक पद नाम (जूनियर इंजीनियर) दिलाया जाएगा। फायर ब्रिगेड एवं कार्मिक विभाग और अनुकंपा नियुक्ति के कर्मचारियों के प्रशिक्षण अवधि को जल्द जोडऩे के लिए सेल में बैठक की जाएगी और उस पर निर्णय लिया जाएगा के लिए भी सेल प्रबंधन से चर्चा की गई।
बैठक में इंटक यूनियन की ओर से डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, बीएन चौबे, एसके बघेल, हरजीत सिंह, वंश बहादुर सिंह एवं सीटू से तपन सेन, एटक से रमेंद्र कुमार, विनोद सोनी, एचएमएस से राजेंद्र सिंह, संजय वाडेकर एवं बीएमएस डीके पांडे एवं सेल के डायरेक्टर फाइनेंस एवं कार्यपालक निदेशक प्रभारी केके सिंह अन्य इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन उपस्थित थे।