चंद्रशेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक का दिवस का जन्म दिवस मनाया गया
भिलाई आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा 23 जुलाई को नेहरू नगर भेलवा तालाब में चंद्रशेखर आजाद बाल गंगाधर तिलक के जन्म "दिवस पर संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया. उनके द्वारा देश के आजाद कराने में किए गए अथक प्रयासों पर परिचर्चा आयोजित की गई. इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग संस्था के शिक्षक अजय शुक्ला ने चंद्रशेखर आजाद के दृष्टांत सुनाते हुए बताया कि मात्र 14 वर्ष की उम्र में महात्मा गांधी जी के असहयोग आंदोलन में शामिल होने पर उन्हें ब्रिटिश शासन द्वारा सजा के तौर पर 15 कोड़े मारने की सजा सुनाई. जल्लाद द्वारा कोड़े मारे जाने के लिए बालक चंद्रशेखर आजाद को खंभे से बांध दिया गया. इस पर चंद्रशेखर आजाद बोले हत्यारों 15 क्या 1500 पंद्रह सौ कोड़े मारो मैं यही खड़ा रहूंगा. तिल भर नहीं हीलूंगा. हर घाव हंसता हुआ हंसता बर्दाश्त करूंगा. इस अवसर पर डॉ ललित पोपट प्रदीप डालमिया जितेंद्र सिंह एके गुप्ता एसके सिंह हरदयाल सिंह यश भाटिया वीके राजू राजेश साहू श्रेयांश शुक्ला श्रीमती कंचन शुक्ला रिद्धिमा इत्यादि लोग शामिल हुए. सभी ने इन सपूतों के बताए हुए रास्तों पर चलकर आजादी के उनके द्वारा किए गए आजादी में योगदान का स्मरण रखने का शपथ लिया.