ड्यूटी जाते समय सड़क हादसे में बीएसपी कर्मी की मौत

ड्यूटी जाते समय सड़क हादसे में बीएसपी कर्मी की मौत

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल फिनिशिंग एरिया में कार्यरत तुलसी राम जांगड़े (58 वर्ष) की अज्ञात वाह की ठोकर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जांगड़े सीनियर रेल प्रोसेसर पद पर कार्यरत थे और बीती रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के लिए पाटन से भिलाई जा रहे थे। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है।
टीआई शिवानंद तिवारी ने बताया कि तुलसी राम जांगड़े दरबार मोखली में रहते थे। बीएसपी के रेल मिल में उनकी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगी थी। वह रोज की तरह शुक्रवार को भी भिलाई ड्यूटी के लिए निकले थे। घर से कुछ किलोमीटर आगे ही गए थे कि दुर्ग पाटन रोड में किसी चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जांगड़े रोड से दूर जा गिरे। उनका हेलमेट तक टूट गया था। हाथ में फै्रक्चर और सिर में गहरी चोट आने से उनका काफी खून बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव से मिले आई कार्ड के आधार पर पुलिस ने उनके घरवालों को सूचना दी।
00000