लूजमोशन से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
भिलाई। बीती देर रात 11-12 बजे के बीच नेवई थाना अंतर्गत किपाली गांव मिलपारा निवासी रूपनरायण देशमुख (24) पिता कुमारू देशमुख ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। नेवई थाने के मुताबिक रूपनरायण घर में अकेला कमाने वाला था। वह टेंट हाउस में काम करता था। उसे लूजमोशन की शिकायत कई सालों से थी। इससे उसे काम करने में भी परेशानी होती थी। गुरुवार देर रात वह बोरसी फाटक के पास रेलवे ट्रैक के पास गया और वहां ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर लिया।