धर्मांतरण को रोकने एवं पुनः घर वापसी को लेकर बजरंगियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

धर्मांतरण को रोकने एवं पुनः घर वापसी को लेकर बजरंगियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

भिलाई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला दुर्ग भिलाई द्वारा जामुल प्रखंड के शिवपुरी खंड में मंगलवार को शाम 7 बजे महाआरती एवं बैठक की गई। इसमें नए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा गया एवं कुछ महत्वपूर्ण दायित्व भी दिए गए। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा एवं रूपरेखा तय की गई।

बैठक में उपस्थित बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें धर्मांतरण को रोकने एवं पुनः घर वापसी कराने हेतु प्रयत्नशील रहने को कहा एवं जामुल प्रखंड के सभी मंदिरों में महाआरती प्रारंभ करने हेतु सभी वार्डों में टीम गठित करने का लक्ष्य दिया गया। तत्पश्चात सोनू ठाकुर को शिवपुरी खंड का संयोजक एवं प्रताप यादव को खेरदा खंड का संयोजक बनाया गया। जहां सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जय जय श्री राम के नारों के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
 बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम , विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्ग जिला मंत्री कमल साव , जिला सहसंयोजक कुशल तिवारी , जामुल प्रखंड अध्यक्ष मनोज साहू , प्रखंड संयोजक अजय सेन , प्रखंड सह संयोजक नंदन ओझा , शिवपुरी खंड संयोजक सोनू ठाकुर, खेरधा खंड संयोजक प्रताप यादव , खोमेश्वर साहू, आकाश राव, तेजस्वी ,प्रमोद  यादव , रामेश्वर यादव , मुकेश यादव , राजा देवांगन , बंटी साहू , शेखर निषाद , चिम्मन यादव , सत्यम वर्मा , टिकेश्वर निर्मलकर , मोंटू , कान्हा , योगेश कुमार साहू, प्रेम सागर साहू, हिमांशु ठाकुर, नारायण साहू, ऋषभ सारथी, तरुण यादव , खुमान विश्वकर्मा, चंदन चौहान, हंस कुमार, दीपक, भावेश पटेल, भानु लहरें, विशाल कुमार, सुनील यादव, दुर्गेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।