गुलाम अहमद रजा, अब भुगतो जेल की सजा
जय श्री राम बोलने पर अखबार हॉकर के साथ मारपीट, प्रेसक्लब ने जारी किया निंदा प्रस्ताव
जंजीर से बंधा पुलिस गिरफ्त में हाकर को तलवार से दौरान वाला आरोपी
भिलाई। अखबार के हाकर द्वारा जय श्री राम बोले जाने पर लोहे की रॉड से हमला करने वाले गुलाम अहमद रजा निवासी प्रगति नगर कैंप 1 भिलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.ज्ञात हो कि मंगलवार को न्यूज हॉकर के साथ रॉड से मारपीट कर दी थी। वही कारण पूछने पर तलवार लेकर दौड़ा दिया था। पीड़ित न्यूज हॉकर 20 वर्ष से अधिक समय से अखबार बाटने का काम करता है। इस मारपीट के मामले के मामले में सिटी प्रेसक्लब भिलाई ने निंदा प्रस्ताव लाया है। साथ ही हॉकर से मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। सिटी प्रेसक्लब भिलाई से चर्चा के दौरान सीएसपी छावनी एसपी कौशलेंद्र पटेल ने इस मामले में उचीत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हॉकर सुखदेव जिसे मारकर घायल कर दिया गया
छावनी थाने में दिए गए बयान के अनुसार। सुखदेव 20 वर्षो से भी अधिक समय से न्यूज़ पेपर बांटने का कार्य करता है। उसका कार्य क्षेत्र सुपेला से लेकर छावनी चौक तक है। सुखदेव पेपर बांटते समय निरंतर जय सियाराम बोलते हैं। उन्होंने अपने दिये बयान में बताया कि यह उनकी आदत का हिस्सा है। कल किसी व्यक्ति द्वारा सुभाष चौक केम्प एक मे भगवान का नाम लेने पर लोहे की राड से पीछे से सिर पर जानलेवा हमला किया गया। इससे सुखदेव लहुलुहान हो गया। आज हॉकर संघ के डीके भरद्वाज ने इस मामले में स्टील सिटी प्रेसक्लब से सहयोग मांगा। प्रेसक्लब के पदाधिकारियों ने इस मामले में उनका हर कदम पर साथ देने की बात कही।
लगभग 20 वर्ष से भी अधिक समय से है हॉकर
सुखदेव लगभग 20 वर्ष से ज्यादा समय से हॉकर का काम करता है। प्रतिदिन लगभग वह 600 अखबार बाटता है। इन अखबारों में दैनिक भास्कर, हरिभूमि, नईदुनिया, नवभारत, पत्रिका , समय दर्शन, नव प्रदेश, महाकोशल, देशबन्धु के साथ सुबह के कई नामी अखबार शामिल है। वही शाम को वह छतीसगढ़, अग्रदूत, पहट जैसे कई प्रतिष्ठित अखबार बाटने का कार्य करता है।
धार्मिक उन्माद ना फैले इस पर विशेष ध्यान
भिलाई में सांप्रदायिक माहौल ना ख़राब हो इस पर पुलिस प्रशासन विशेष ध्यान रखे। अखबार बाटते समय अपने आराध्य का नाम लेना यह किस प्रकार गलत है। इसको जांचने की बात भी कही गई है। सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा, महासचिव दिनेश चौहान के निर्देश पर परविंद्र शाह ने यह विज्ञप्ति जारी की है।