कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल जीतकर लौटी दुर्ग की आकर्षी कश्यप का जोरदार स्वागत

कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल जीतकर लौटी दुर्ग की आकर्षी कश्यप का जोरदार स्वागत

भिलाई। बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर दुर्ग पहुंचीं। इस दौरान दुर्ग वासियों और कांग्रेसी नेताओं ने आकर्षी का जोरदार स्वागत किया। घरवालों ने तो देखते ही उन्हें गले से लगा लिया। इस मौके पर दैनिक भास्कर ने भी उनसे खास बातचीत की। बातचीत में आकर्षी ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलिंपिक में गोल्ड जीतना है। उसके लिए वो पूरी मेहनत करेंगी।

आकर्षी ने कहा कि सिल्वर पदक जीतकर काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं हैं। मैं गोल्ड मेडल लाने के लिए कॉमनवेल्थ में गई थी, लेकिन सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा है। आगे मैं पूरी मेहनत करूंगी। जब मैं यहां से कॉमनवेल्थ के लिए जा रही थी तो दुर्ग के महापौर सहित सभी लोगों ने मुझे काफी मोटिवेट किया और शुभकामनाएं दी थीं। भारत के लिए खेल रही थी इससे मेरी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी थी। देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप भारत में नंबर एक और दुनिया में 57वें स्थान पर हैं। 21 वर्षीय आकर्षी कश्यप ने ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने आपको साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ियों के टक्कर में ला खड़ा किया है। आकर्षी ने 9 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और आज इस पायदान पर पहुंची।