8 लाख रुपए ठगी का आरोपी भिलाई में पकड़ा गया, दूसरे आरोपी की तलाश जारी
धमतरी। लाखों रुपए धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने भिलाई से एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार उमेश पटेल से 28 अप्रैल 2022 से लेकर 22 जुलाई 2023 के बीच भिलाई निवासी ज्ञानप्रकाश साहू व देवकृष्ण साहू ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक कंपनी में इनवेस्ट करने का झांसा दिया। कंपनी में इन्वेस्ट करने पर 1 से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर आईडी खुलवा कर अपने खाते में ज्ञानप्रकाश साहू ने 1 लाख 53 हजार 680 रुपए व देवकृष्ण साहू के खाते में 30 हजार डलवा कर बाकी रकम को कंपनी में जमा कराकर 8 लाख 67 हजार 680 रुपए का इनवेस्ट होने की बात कही। 22 जुलाई 2023 को दोनों युवकों ने कंपनी को नुकसान होने से सॉफ्टवेयर बंद होना बताया।
प्रार्थी उमेश पटेल को एआईएफएक्स क्रिप्टो करेंसी कंपनी द्वारा देना बताकर मेटा मास्क वालेट में 23 हजार 711 क्वाइन भेजकर ज्ञानप्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू ने धोखाधड़ी की। प्रार्थी उमेश पटेल ने इसकी शिकायत 8 नवंबर 2024 को कोतवाली थाने में की, जिस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत अपने बैंक अकाउंट तथा आरोपियों द्वारा भेजे कंपनी के पीडीएफ के दस्तावेज की प्रतियां जब्त कर प्रार्थी व धोखाधड़ी का शिकार हुए लीलाराम साहू, पीलाराम चंद्राकर, रेवाराम निषाद, पवन चंद्राकर, खेमलाल साहू का बयान लिया। सभी से 1 करोड़ 17 लाख 5 हजार 365 रुपए से अधिक राशि को कंपनी में 1 से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ मिलने की बात कही। पुलिस ने एक आरोपी देवकृष्ण साहू (39 वर्ष) निवासी रामनगर मुक्तिधाम सुपेला भिलाई को गिरफ्तार किया है। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड में भेजा, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।