फास्ट फूड से जुड़ी संदिग्ध बीमारी से नीट छात्रा की मौत, पत्ता गोभी के जरिए के दिमाग में पहुंच कीड़े ने बनाई 20 से ज्यादा गांठें

फास्ट फूड से जुड़ी संदिग्ध बीमारी से नीट छात्रा की मौत, पत्ता गोभी के जरिए के दिमाग में पहुंच कीड़े ने बनाई 20 से ज्यादा गांठें

यूपी के अमरोहा से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां फास्ट फूड के सेवन से सेहत बिगड़ने के शक के बीच नीट की तैयारी कर रही 19 वर्षीय छात्रा इलमा कुरैशी की मौत हो गई। इलाज के दौरान दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार दोपहर उसने दम तोड़ दिया।

इलमा मूल रूप से चुचैला कलां गांव की रहने वाली थी। पिता नदीम कुरैशी नोएडा में कबाड़ का काम करते हैं। परिवार के मुताबिक करीब एक महीने पहले इलमा को तेज सिरदर्द की शिकायत हुई थी। शुरुआती इलाज के बाद कुछ समय के लिए आराम मिला, लेकिन दर्द दोबारा बढ़ा तो नोएडा के निजी अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया। जांच में दिमाग में गांठें मिलीं।

इलाज के बाद तबीयत कुछ संभली और 18 दिसंबर को वह परिवार की शादी में शामिल होने गांव आई। इसके अगले ही दिन हालत फिर बिगड़ी तो उसे दिल्ली ले जाया गया। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन खर्च अधिक होने पर बाद में राम मनोहर लोहिया अस्पताल शिफ्ट किया गया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने दिमाग में गांठों की संख्या 20 से ज्यादा बताई। दावा किया गया कि यह समस्या फास्ट फूड में इस्तेमाल होने वाली पत्ता गोभी के जरिए दिमाग में पहुंचे कीड़े से पैदा हुई। लगातार इलाज के बावजूद इलमा की स्थिति खराब होती चली गई और सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई। परिवार सदमे में है। मामला सामने आने के बाद इलाके में फास्ट फूड को लेकर लोगों के बीच डर और चर्चा दोनों बढ़ गई है। मेडिकल रिपोर्ट और आधिकारिक पुष्टि को लेकर परिवार अब आगे की जानकारी का इंतजार कर रहा है।