तस्करी और डकैती के इरादे से भारत में प्रवेश कर बांग्लादेशी बदमाशाें ने बीएसएफ पार्टी पर किया हमला, हथियार लूटने का भी किया प्रयास
कोलकाता। 4-5 फरवरी, 2025 की मध्यरात्रि में कुछ बांग्लादेशी बदमाशों ने बाड़ के पास स्थित सीमावर्ती गांव मलिकपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर में तस्करी/डकैती करने के इरादे से इंटरनेशनल बाॅर्डर को पार किया। बीएसएफ पार्टी ने उन्हें चुनौती दी और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। पुनः 5 फरवरी की तड़के, बांग्लादेशी बदमाशों का एक समूह ग्राम मलिकपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी/डकैती के प्रयास के लिए अवैध रूप से प्रवेश किया।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी बदमाश भारी मात्रा में दाह, लाठी-डंडों से लैस थे और उनके पास वायर कटर भी था। जब बीएसएफ पार्टी ने उन्हें ललकारा तो बदमाशों ने रुकने की बजाय आक्रामक तरीके से बीएसएफ पार्टी पर दाह और तेज धार वाले हथियारों से हमला कर दिया. बीएसएफ पार्टी ने उन्हें रोकने के लिए गैर घातक गोला-बारूद से गोलीबारी की, लेकिन बांग्लादेशी नागरिकों ने अपनी आक्रामकता जारी रखी और बीएसएफ पार्टी को घेर लिया। बदमाशों ने बीएसएफ कर्मी का हथियार छीनने की कोशिश की और हाथापाई में बीएसएफ कर्मी को चोटें आईं। जान पर खतरा भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बांग्लादेशी बदमाशों पर गोली चलाई, जिससे वे भाग गए। सीमावर्ती इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था. बाद में इलाके की तलाशी के दौरान एक बांग्लादेशी बदमाश घायल मिला। घायल बांग्लादेशी को बीएसएफ द्वारा तुरंत इलाज के लिए गंगारामपुर अस्पताल ले जाया गया। मौके से दाह, लाठियां और वायर कटर बरामद किया गया है। घायल बीएसएफ कर्मी को चिकित्सा सहायता दी गई है.