वार्ड 46 में विकास कार्यों की सौगात, डामरीकरण, बोर खनन व पाइपलाइन विस्तार कार्यों का विधायक देवेंद्र यादव ने किया भूमिपूजन



भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार क्षेत्र के प्रियदर्शनी मार्केट में 26 जनवरी को करीब 41 लाख रुपए से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड के अलग-अलग हिस्सों में डामरीकरण कार्य, शर्मा आश्रम, मिलावट पारा एवं कबीर मंदिर चौधरी मोहल्ला में बोर खनन एवं पाइपलाइन विस्तार कार्यों की विधिवत शुरुआत की गई।

इन सभी विकास कार्यों का भूमिपूजन माननीय विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव एआईसीसी देवेंद्र यादव जी के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के समग्र विकास पर जोर देते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि वार्ड के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और आने वाले समय में विकास कार्यों की गति और तेज की जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद के. जगदीश कुमार जी उपस्थित रहे। उनके साथ वार्ड के वरिष्ठजन, सम्मानित वार्डवासी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने विकास कार्यों की शुरुआत पर खुशी जताई और इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए इस भूमिपूजन कार्यक्रम को वार्ड 46 के विकास की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में लोगों को बेहतर सड़क, पानी और बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
