चोरी की मोबाइल बेचते सेक्टर 2 से तीन गिरफ्तार

चोरी की मोबाइल बेचते सेक्टर 2 से तीन गिरफ्तार

भिलाई। भट्ठी थाना पुलिस ने सेक्टर 2 में चोरी का मोबाइल बेचते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष कुमार निर्मलकर निवासी एसीसी शिवपुरी आईपीएस स्कूल के पास जामुल ने दिनांक 01/11/2022 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डोमोनिज कंपनी में डिलवरी ब्वाय का काम करता हूं, दिनांक 28/10/2022 को रात्रि करीबन 11:30 बजे सड़क नलंबर 04 सेक्टर 04 भिलाई में पिज्जा का डिलवरी छोड़ने जा रहा था, सड़क नंबर 04 सेक्टर 04 भिलाई में अपनी वाहन को खड़ी कर अपने मोबाईल से ग्राहक का लोकेशन देखकर अपनी मोबाईल को मोटर सायकल के सीट पर रखकर बैग से पिज्जा डिलवरी का पार्सल निकालकर डिलवरी करने रख रहा था कि उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आये और प्रार्थी के मोटर सायकल के सीट के उपर में रखे मोबाईल फोन रियलमी रंग काला किमती करीबन 5000/- रूपये को उठाकर चोरी कर अपने मोटर सायकल से भाग गयें। प्रार्थी उनका पीछा अपना मोटर सायकल से किया, अपनी मोटर सायकल की हेडलाईट एवं स्ट्रीट लाईट की रोशनी से देखा तो मोटर सायकल डिस्कवर वाहन जिसमें पीछे नंबर प्लेट में मोटर सायकल नंबर सीजी 07 एलआर 6680 अंकित था, प्रार्थी का मोबाईल फोन को चोरी कर भाग गयें। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 142 / 2022 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 02/11/2022 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुयी 03 व्यक्ति परशुराम भवन के पास में सेक्टर 02 मोटर सायकल में उक्त चोरी किये गये मोबाईल को बेचने की फिराक में घूम रहे है, कि सूचना पर पेट्रोलिंग टीम के रवाना होकर संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 28/10/2022 को सड़क नंबर 04 सेक्टर 04 भिलाई से मोटर सायकल के सीट में रखे मोबाईल रियलमी को चोरी करना स्वीकार किये, आरोपीगणों द्वारा अपने कब्जे से पेश करने पर बजाज डिस्कवर मोटर सायकल सीजी 07 एलआर 6680 एवं रियलमी मोबाईल फोन को जप्त किया गया। प्रकरण में अवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, उनि बी. आर. मरकाम, प्र. आर. 1346 पुरूषोत्तम साहू, आरक्षक साफिक खान, मुरली सोनी, भूमिन्द्र वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।