VIDEO प्रैक्टिस के दौरान गिरा बास्केटबॉल पोल, 16 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी की मौत

रोहतक। हरियाणा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। 16 साल के नेशनल लेवल बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यास के वक्त बास्केटबॉल का पोल अचानक हार्दिक पर गिर पड़ा। लोहे की रिंग उनके सीने पर लगी और वह वहीं गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बचाने की कोशिश के बावजूद हार मान ली। परिवार और खेल जगत दोनों के लिए यह बेहद बड़ा झटका है, क्योंकि हार्दिक राठी को उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों में गिना जाता था।

रोहतक के लाखनमाजरा में बास्केटबॉल खेलते समय एक खिलाड़ी की पोल गिरने से मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें खिलाड़ी बास्केटबॉल कोर्ट में प्रैक्टिस करता दिखाई दे रहा है। जैसे ही वह दौड़कर बास्केटबॉल पोल पर लटकता है, वैसे ही पूरा पोल टूटकर उसकी छाती पर गिर जाता है। इस पोल का वजन करीब 750 किलोग्राम बताया गया है। इसमें खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो जाती है।

अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टर भी खिलाड़ी को मृत घोषित कर देते है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। मृतक खिलाड़ी की पहचान लाखनमाजरा निवासी हार्दिक (16) के रूप में हुई है। हार्दिक 10वीं कक्षा का छात्र था। छोटा भाई 7वीं में पढ़ता है। पिता संदीप एफसीआई में नौकरी करते हैं। हार्दिक ने कांगड़ा में 47वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर, हैदराबाद में हुई 49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज और पुडुचेरी में हुई 39 यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।