बदमाशों ने अपहरण करने के लिये युवक को डाला बोरे में, सड़क की गड्ढों ने बचाई युवक की जान
डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में रुपयों के लेनदेन में एक युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ता युवक को बोरे में डालकर ले गए. लेकिन रास्ते में यह बोरा बाइक का संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया. इससे हड़बड़ाए अपहरणकर्ता युवक को छोड़कर वहां से भाग छूटे. ग्रामीणों ने बोरे को खोलकर युवक को बाहर निकाला. बाद में पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
पुलिस के अनुसार मामला डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके का है. पुलिस ने बताया कि नदिया निवासी लव पंचाल को उसके दोस्त ने साजिश के तहत अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए शनिवार को गोरेश्वर बुलाया. वहां पर दोनों बैठकर सिगरेट पीते हुए बातें कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से चार- पांच लोग आए. उन्होंने लव पंचाल के हाथ पीछे से बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूस दिया. युवक कुछ समझ पाता उससे पहले उसको पकड़ कर बोरे में डाल दिया. बाद में बोरे को रस्सी से बांध दिया.
अपहरणकर्ता बोरे को लेकर बाइक से गोरेश्वर से भीलूड़ा की ओर लेकर जा रहे थे. इसी दौरान कानपुर बस स्टैंड पर सड़क पर बड़ा गड्ढा होने से अपरहणकर्ताओं का बैलेंस बिगड़ गया. इससे बोरा गड्ढे में गिर गया. इससे अपहरणकर्ता हड़बड़ा गए और वे बोरे को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए. रास्ते में पड़े बोरे को हिलते-डुलते देखे मौके पर लोग इकट्ठे हो गए. उन्होंने बोरे को खोला तो उसमें एक युवक निकला. उसके बाद युवक ने ग्रामीणों को आपबीती बताई.