भगवंत मान के दावे पर सवाल

गैगस्टर गोल्डी बराड़ बोला- मैं तो आजाद पंछी, कौन कहता है हिरासत में हूं

भगवंत मान के दावे पर सवाल

नई दिल्ली (एजेंसी)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका में पकड़े जाने का दावा करके सीएम भगवंत मान घिरते दिख रहे हैं। एक तरफ भगवंत मान ने गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने का दावा किया था तो वहीं अब खुद गैंगस्टर ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वह तो खुला घूम रहा है। पंजाबी पत्रकार रितेश लाखी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बराड़ ने कहा कि मैं तो आजाद पंक्षी हूं। मैं कैदी बनने की बजाय मर जाना पसंद करूंगा। 25 मिनट की इस आॅडियो क्लिप में बराड़ ने कहा कि कौन कहता है कि मुझे हिरासत में लिया गया है, मैं तो खुला घूम रहा हूं। यही नहीं उसने भारत की पुलिस को चुनौती भी दी कि हिम्मत है तो पकड़कर दिखाए।
हालांकि यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ की ही आवाज है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच विपक्ष ने जरूर भगवंत मान पर झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए हमला बोलना शुरू कर दिया है, जिससे आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई है। भगवंत मान ने 2 दिसंबर को ही दावा किया था कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है। पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस केस का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई भी उसका ही गुर्गा बताया जाता है। 

यूट्यूब को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ ने कहा कि मुझे हिरासत में लिए जाने की बात गलत है। यहां तक कि मैं तो अमेरिका ही नहीं गया था। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच मीडिया से बातचीत में कहा था कि अमेरिका में बराड़ को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद पंजाब सरकार के अधिकारियों ने मीडिया कमिर्यों से यहां तक कहा था कि कुछ वक्त बाद सीएम बताएंगे कि कैसे बराड़ को हिरासत में लिया गया है और कैसे यह पूरा आॅपरेशन चला है। अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने भगवंत मान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।