ड्रग्स मामले में प्रोड्यूसर केपी चौधरी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद

ड्रग्स मामले में प्रोड्यूसर केपी चौधरी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कोकीन बरामद

हैदराबाद। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन पैक्ड फिल्म 'कबाली' का तेलुगु वर्जन रिलीज करने वाले प्रोड्यूसर केपी चौधरी इस समय सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, केपी चौधरी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। केपी चौधरी को कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में साइबराबाद पुलिस ने 13 जून को हिरासत में लिया था। एसआईटी ने उन्हें तब पकड़ा जब वह हैदराबाद के राजेंद्रनगर में अपने किस्मतपुर स्थित आवास से निकल रहे थे। खबरों के मुताबिक, पुलिस को उनके पास से 82.75 ग्राम कोकीन के 90 पाउच मिले हैं।

खम्मम जिले के रहने वाले केपी चौधरी ने 'कबाली' के अलावा 'सरदार गब्बर सिंह', 'सीतम्मा वक्तिलो सिरिमल चेट्टू' और 'अर्जुन सुरवरम' जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है। कथित तौर केपी चौधरी के पूछताछ में पुलिस को बताया कि वित्तीय घाटे के कारण वह नशीली दवाओं/ ड्रग्स बेचने लगे। यह पहली बार नहीं है जब टॉलीवुड का नाम ड्रग्स से जुड़ा है। साल 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स से जुड़े केस में कई टॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 2017 के ड्रग्स स्कैंडल ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था।