स्वर्ण मंदिर के पास फिर बम ब्लास्ट, पांच गिरफ्तार, 8 बम बरामद

स्वर्ण मंदिर के पास फिर बम ब्लास्ट, पांच गिरफ्तार, 8 बम बरामद

चंडीगढ़(एजेंसी)। पंजाब के अमृतसर को दहलाने की साजिश रची जा रही है। पांच दिन में तीसरा धमाका हुआ है। बुधवार देर रात श्री गुरु रामदास सराय के पीछे हुए धमाके के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ये बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों के पास से 8 विस्फोटक बरामद हुआ है। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई हैं। सराय की सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिखे हैं। धमाके के बाद दोनों सराय में आकर सो गए थे। एसजीपीसी के कर्मचारियों ने दोनों को पकड़ा। 
बुधवार-गुरुवार देर रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर स्वर्ण मंदिर के पास श्री गुरु रामदास सराय के पिछली तरफ गलियारे में जोरदार धमाका हुआ था। पांच दिनों में श्री हरमंदिर साहिब के पास यह तीसरा धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बम धमाके के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है।