अंजू को उसके बच्चों के साथ कबूल करने को तैयार है नसरुल्लाह, उसे बुर्का पहनाया

अंजू को उसके बच्चों के साथ कबूल करने को तैयार है नसरुल्लाह,  उसे बुर्का पहनाया

नई दिल्‍ली. भारत की सीमा लांघते हुए अपने प्‍यार नसरुल्लाह के लिए पाकिस्‍तान पहुंची राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू को लेकर इन दिनों दोनों देशों में खूब हो-हल्‍ला हो रहा है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में नसरुल्‍लाह का कहना है कि अंजू का पहला पति अरविंद छोटी-छोटी बातों पर उसकी पिटाई करता था. अंजू के घर वाले भी उसका साथ नहीं देते थे. जिसके चलते उसने यह कदम उठाना पड़ा. नसरुल्‍लाह ने साथ ही यह भी कहा कि वो अंजू के भारत में मौजूद बच्‍चों को भी अपनाने को तैयार है. बीते दिनों अंजू का बुर्के वाले वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसपर नसरुल्‍लाह ने कहा, ‘अंजू को मैंने ही बुर्का पहनने के लिए बोला था, ताकि लोग उसे सही नजर से देखें और तमीज से पेश आएं.’ उन्‍होंने कहा कि अंजू और मैं 3 साल से दोस्त हैं। हम बैस्ट फ्रैंड हैं. वो मुझसे सारी बाते बताती थी. उसकी और उसके पति की बिल्कुल नहीं बनती थी. 3 साल पहले उसने अरविंद से तालक के लिए पेपर डाले थे. अंजू का पति उसके साथ बहुत मार-पीट करता था. वो उसके साथ बिल्कुल भी खुश नहीं थी. नसरुल्‍लाह ने आगे कहा, ‘अंजू के घर वाले अच्छे नहीं हैं. उन्‍होंने उसे घर से निकाल दिया था. पैसों की भी मदद नहीं करते थे.’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर नसरुल्‍लाह ने बताया कि शादी का वीडियो फेक है. पाकिस्‍तान मीडिया में दिखाए गए काजी भी फेक हैं. मेरी बेस्ट फ्रैंड है अंजू. हमने ये बात किसी को बताई नहीं थी लेकिन अब तो ये सबके सामने आ गई.’

भारत में अंजू के पहले पति अरविंद ने हाल ही में यह बयान दिया कि अब वो उसे अपने घर में नहीं आने देंगे. इसपर नसरुल्‍लाह ने कहा, ‘मैं अंजू को उसके बच्चो के साथ कबूल करने के लिए तैयार हूं. मुझे भारत से अंजू की सुरक्षा की गारंटी चाहिए. मुझे डर है की उसका वीजी खत्‍म होने पर अगर वो वापस आएगी तो क्या उसे नुकसान पहुंचाया जाएगा.’