रिसाली: बंद स्ट्रीट लाइट पर भड़के आयुक्त ठेका कंपनी को किया तलब, एमआईसी मेम्बर व आयुक्त पहुंचे जोरातराई
रिसाली। नगरीय निकाय क्षेत्र रिसाली के नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने आयुक्त आशीष देवांगन शनिवार को वार्ड 37 जोरातराई पहुंचे। स्थानीय नागरिकों की शिकायत बंद स्ट्रीट लाइट को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल स्ट्रीट लाइट मरम्मत करने वाली एजेंसी ई.ई.एस.एल. को तलब किया। इस दौरान महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, गोविन्द चतुर्वेदी और अनूप डे ने फिल्ड मंे चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्यौहार को देखते हुए प्रत्येक स्ट्रीट लाइट पोल की हर रोज जांच करे। बंद होने पर उससे तत्काल ठीक कराए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट मरम्मत करने वाली ई.ई.एस.एल. एजेंसी को तलब करते कहा कि कंपनी अपना गैंग बढ़ाए। स्ट्रीट लाइट चालू होने के बाद माॅनिटरिंग करे। इस दौरान पार्षद हरिशचंद्र नायक, खिलेन्द्र चन्द्राकर, रोहित धनकर, एल्डरमेन तरूण बंजारे, सहायक अभियंता आर. के. जैन, उपअभियंता अखिलेश गुप्ता, नितिश अमन साहू, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य विभाग प्रभारी ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान वार्ड के नागरिकों का कहना था कि मिलन चौक के निकट बने सार्वजनिक शौचालय के पीछे एकत्र कचरा को नहीं उठाया जा रहा। दरअसल जमीन गीली होने की वजह से ट्रक व हाइवा स्थल तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस पर स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी ने गैंग लगाकर कचरा उठाने और टैªक्टर से कचरा का परिवहन करने निर्देश दिए। उन्होंने त्यौहार के पहले सफाई कार्य पूर्ण करने कहा।
पानी निकासी के संसाधन के लिए तैयार करे प्लान
वार्ड पार्षद ने मिलन चौक के निकट बसे बस्ती में हल्की बारिश होने पर जल भराव की स्थिति होने का खुलासा किया। स्थल निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग प्रभारी अनूप डे ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि भिलाई इस्पात संयंत्र के आहते के किनारे बनी नाली क्षतिग्रस्त हो चुकी है, उसे ठीक कराने अधिकारी स्टीमेंट तैयार कर प्रस्तुत करे। मुख्य नाली के मरम्मत कराने से नागरिकों की समस्या दूर हो जाएगी।
आयुक्त पहुंचे स्कूल
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त सरकारी स्कूल पहुंचे। वहां प्रधान पाठक से चर्चा की। उन्होंने स्कूल मरम्मत कराने तैयार स्टीमंेट को शीघ्र शिक्षा विभाग भेजने कहा। इस दौरान आयुक्त ने अम्बेडकर आवास योजना के तहत आबंटित आवास के हितग्राहियों से मुलाकात कर जानकारी दी कि वे आवास मरम्मत के लिए शासन को पत्र लिख चुके है। राशि मिलने पर वे मरम्मत कार्य को आरंभ करेंगे।