पाइप लाइन बिछाने एजेंसी को 15 दिन की मोहलत
वार्ड 29 के नागरिकों को मिलेगा लाभ
रिसाली। घरों तक पेयजल पहुंचाने रिसाली निगम क्षेत्र में चल रहे पाइप लाइन विस्तार कार्य का निरीक्षण आयुक्त आशीष देवांगन ने किया। निरीक्षण के दौरान जलकार्य विभाग प्रभारी चन्द्रभान सिंह ठाकुर व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। आयुक्त ने 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि लगातार बारिश की वजह से कार्य बंद था। मौसम खुलते ही आयुक्त कार्यों की प्रगति देखने मौके तक पहुंचे। पाइप लाइन विस्तार कार्य का निरीक्षण करते आयुक्त आशीष देवांगन ने एजेंसी को 15 दिनों के भीतर पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करने कहा। आयुक्त ने कहा कि पाइन लाइन विस्तार कार्य पूर्ण होने के बाद ओवरहेड टैंक से जोडऩे का कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान जलकार्य विभाग के प्रभारी इंजीनियर अखिलेश गुप्ता व गोपाल सिन्हा भी उपस्थित थे।
1000 घरों को मिलेगा पानी
जलकार्य विभाग के प्रभारी चन्द्रभान सिंह ठाकुर ने बताया कि पाइप लाइन विस्तार से लगभग 1000 घरों तक निगम पानी पहुंचा पाएगा। इसमें सार्वधिक लाभ वार्ड 29 लक्ष्मी नगर के नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने अमृत मिशन टू के लिए कार्य योजना तैयार किया गया है।
डीएमएफ फंड से मिली है राशि
आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर ने इसके लिए 35.30 लाख रूपए उपलब्ध कराया है। इस राशि से 1080 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।