मानसिक दिव्यांग युवती को निगम आयुक्त ने की मदद, मिलेगा पेंशन

राशनकार्ड के 32 आवेदनों का किया निदान

मानसिक दिव्यांग युवती को निगम आयुक्त ने की मदद, मिलेगा पेंशन

रिसाली। एच.एस.सी.एल. रूआबांधा कालोनी की 75 प्रतिशत मानसिक दिव्यांग को अब हर माह पेंशन मिलेगा। 28 साल की नेहा पाण्डेय की स्थिति को देखते हुए नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने पेंशन स्वीकृति औपचारिकता शीघ्र पूर्ण कर आॅनलाइन करने निर्देश दिए। एच.एस.सी.एल. कालोनी और रूआबांधा सेक्टर के लिए गुरूवार को निदान 40 शिविर सेंटथाॅमस कालेज में लगाया गया था।
मानसिक दिव्यांग युवती को लेकर परिजन शिविर स्थल पहुंचे थे। मानसिक दिव्यांग की वजह से युवती न तो बोल और नही चल सकती है। युवती पर नजर पड़ते ही उपअभियंता नितश अमन साहू ने न केवल मदद की बल्कि त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड को भी सुधरवाया। शिविर में सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सद्स्य अनूप डे, परमेश्वर कुमार पार्षद शीला नारखेड़े व माया यादव समेत अमनदीप सोढ़ी, प्रेमचंद साहू आदि उपस्थित थे।

आयुक्त ने बाटे राशन कार्ड
शिविर स्थल में नाम जुड़वाने, कटवाने व एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड बनवाने कुल 103 आवेदन आए। जिसमें से स्थल पर 32 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। वही निगम आयुक्त व क्षेत्रिय पार्षद ने कामनी यादव, तुमन बाई साहू, संगीता खाड़ेकर, संगीता ठाकुर लीना निषाद, चेतना साहू, अश्वनी बाई चंद्राकर, सरिता महिलांगे, कायमनी, धनेश्वरी, रेशम साहू, सुरेखा यदु, फुलबासन गोड़, तोमेश्वरी व मिलन बाई सेन को राशन कार्ड सौपा।