स्थानीय खेल और संस्कृति के उत्थान के लिए क्लब बेहतर कार्य करे - महापौर

राजीव युवा मितान क्लब की बैठक

स्थानीय खेल और संस्कृति के उत्थान के लिए क्लब बेहतर कार्य करे - महापौर

रिसाली। राजीव युवा मितान क्लब का गठन प्रदेश सरकार ने युवाओं को एक जुट करने और स्थानीय खेल को बढ़ावा देने किया है। रिसाली नगर पालिक निगम की महापौर शशि सिन्हा ने क्लब के पदाधिकारियों को संबोधित करते कहा कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से बेहतर कार्य करे। प्रदेश सरकार उन्हें बेहतर अवसर दे रही है।
रिसाली निगम के 40 वार्ड के क्लब पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्र म को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया। मनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते कहा कि सामाजिक सरोकर से जुड़ने का यह बेहतर अवसर है। पूर्व में युवा संगठनों में कार्य का जज्बा तो होता था, किन्तु वे अर्थ के आभाव मंे कही न कही उपेक्षा का दंश झेलते थे। वर्तमान सरकार ने उन्हें न केवल क्लब में जोड़ा है, बल्कि खेल, सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकार के लिए राशि भी उपलब्ध कराई है। वहीं निगम के सभापति केशव बंछोर व खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रभारी सनीर साहू ने भी संबोंधित किया। निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने प्रथम सत्र में वार्ड 1 से 20 व दूसरे सत्र में वार्ड 21 से 40 तक के मनोनित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

पहले किश्त 25000
आयुक्त आशीष देवांगन ने पदाधिकारियों को जानकारी दी कि शासन प्रत्येक क्लब को एक वर्ष में 1-1 लाख रूपए देगी। शासन से प्राप्त राशि का प्रथम किश्त 25-25 हजार वे सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिए है। प्रत्येक क्लब खेल में 50 प्रतिशत, 30 प्रतिशत सामाजिक गतिविधि और 20 प्रतिशत सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए खर्च कर सकेंगे।

कराना होगा आॅडिट
आयुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि सभी को एक पुस्तिका का वितरण किया गया है। पदाधिकारी उसका अध्ययन करे। क्लब के पदाधिकारी क्षेत्राधिकार में कार्य कर शासन द्वारा दी गई राशि का हिसाब पंजी में अवश्य रखे।

क्लब के कार्य
आयुक्त आशीष देवांगन ने स्पष्ट किया कि क्लब को मार्गदर्शिका के हिसाब से संचालन करना आवश्यक है। कबड्डी, खो-खो, योगा, कुश्ती, क्रिकेट पारम्परिक खेल गेड़ी, फुगड़ी, भौंरा, पिट्ठूल आदि का प्रतियोगिता आयोजित वे कर सकते है। इसके अलावा पर्यावरण का संरक्षण, शिक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कार्य करना, जागरूकता कार्यक्र म चलाने के साथ ही शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार सद्स्यों को करना होगा।
------------------------------------------------------------