बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दी मनमोहक प्रस्तुति
कुम्हारी। उदय कान्वेंट स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साथ-साथ बच्चों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र एवं छात्राएं कृष्णा और राधा के ड्रेसअप में उपस्थित हुए। जिसमें नन्हे कान्हा के रूप में तेज, चंदन, दुष्यंत, श्रेयांश, रितेश, और राधा के रूप में उदिता, प्रियांशी, छाया, वंदना, दीपा,भूमिका, रोशनी, नेहा, वेदिका, दिशा, रीया, गीतांजलि, पूनम ,ख्याति ,पुष्पांजलि ,दुर्गा और एकता ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही मटकी फोड़ का कार्यक्रम बहुत ही मनोरंजक रहा। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही आनंद पूर्ण रहा। इस पूरे कार्यक्रम मे सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल पूनम सोनकर ने किया। समापन तथा आभार व्यक्त विद्यालय के डायरेक्टर जगभान यादव ने किया उन्होंने बताया कि जीवन मे परेशानियों के बाद भी कृष्ण की तरह मुस्कुराना सिखे अंत मे बच्चों को प्रथम, द्बितीय तृतीय, पुरुस्कार से पुरुस्कृत कर उत्साह बढ़ाया गया।