क्या बांग्लादेश और सीरिया बन चुका है पश्चिम बंगाल?  बस से उतरवा दिए भगवा झंडे, कोलकाता की सड़क हरे झंडों से पट गई है, देखें VIDEO

कोलकाता। स्वामी विवेकानंद की जन्मस्थली कोलकाता से चौंकाने वाले दृश्य! साहस, बलिदान और वीरता का प्रतीक भगवा ध्वज, कट्टरपंथियों की भीड़ द्वारा बस से जबरन उतार दिया गया। क्या यही वह सद्भाव और सहिष्णुता है जिसके लिए स्वामीजी खड़े थे? ममता बनर्जी की निगरानी में, इस तरह की हरकतें बिना रोक-टोक हो रही हैं और पुलिस चुपचाप खड़ी है। हमारी संस्कृति और मूल्यों के प्रति सम्मान कहाँ है? उक्त बातें पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक वीडियो शेयर कर कही है।

दिनों दिन पश्चिम बंगाल के हालात नाजुक हो रहे हैं। कोलकाता में हिंदुओं के भगवा झंडे को उतरवाना, वहां दूसरे समुदायों के साथ कथित तौर पर दूसरे देशों के झंडे फहराना पश्चिम बंगाल की असली स्थिति को बयां करता है। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के हालातों की तुलना अभी बांग्लादेश, सीरिया और अफगानिस्तान के हालातों से कर रही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस कथित वीडियो में भीड़ एक बस को घेरे खड़ी थी, नारेबाजी की जा रही थी। दूसरे समुदाय के झंडे फहराए जा रहे थे। इसमें हैरानी की बात रही कि यहां बस से एक युवक को भगवा झंडे को हटाना पड़ा, क्योंकि विरोध जबरदस्त था। ये हालात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दिखाई दिए।