इलाज के लिए भारत आए बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, तीन गिरफ्तार
कोलकाता। 12 मई को कोलकाता पहुंचने के एक दिन बाद लापता हुए बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम की हत्या कर दी गई है।हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी कोलकाता स्थित आवास पर पूर्व नियोजित तरीके से हत्या कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मामला सीआईडी द्वारा संभाला जा रहा है और उसके शव का पता लगाने और हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि सत्तारूढ़ अवामी लीग के तीन बार के सांसद अजीम की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि खान ने कहा कि अजीम इलाज के लिए कोलकाता में थे। उन्होंने कहा, “हमें भारतीय पुलिस द्वारा सूचित किया गया है कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस अनवारुल अजीम के मित्र बताए जा रहे कोलकाता निवासी गोपाल विश्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इलाज के लिए कोलकाता गए थे
जानकारी के अनुसार सांसद बीते 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता गए थे और इसके अगले दिन ही वे लापता हो गए। अनवारुल का 13 मई से फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद 17 मई को उनका फोन कुछ देर के लिए चालू हुआ, जिसका लोकेशन मुजफ्फरपुर में था। उनके फोन से परिवार के सदस्यों को संदेश भेजे गए थे कि वह नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। अनवारुल अजीम प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद हैं। वे बंगलादेश के जेनैदाह सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते।