एक और पाकिस्तानी जासूस तारीफ गिरफ्तार, भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजता था पाकिस्तान

एक और पाकिस्तानी जासूस तारीफ गिरफ्तार, भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजता था पाकिस्तान

हरियाणा। नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तारीफ को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना मिली कि तारीफ निवासी लंबे समय से भारतीय सेना और डिफेंस तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान में भेज रहा है। जो लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए बोलता था।

तारीफ पर आरोप है कि वह व्हाट्सएप के जरिए भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्च आयोग में तैनात दो कर्मचारियों को उपलब्ध करा रहा था। मामले में नूह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ निवासी कांगरका थाना सदर तावडू पाकिस्तान उच्च आयोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।