गठबंधन सरकार में महंगे बिजली बिल से प्रदेश की जनता परेशान : गज्जन सिंह

बिजली के बिलों की प्रतियां जलाकर सरकार को जमकर कोसा

गठबंधन सरकार में महंगे बिजली बिल से प्रदेश की जनता परेशान : गज्जन सिंह
आप जिलाध्यक्ष स. गज्जन सिंह गोबिंदपुरा व अन्य बिजली के बिलों की प्रतियां जलाते हुए

कैथल। आम आदमी पार्टी कैथल के जिलाध्सक्ष सरदार गज्जन सिंह गोबिंदपुरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के राज में महंगे बिजली बिल से प्रदेश की जनता परेशान है और सरकार जनता को राहत देने की बजाए प्रताडि़त करने में लगी है। जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार 300 यूनिट तक बिजली
फ्री देने के साथ अच्छी सहूलियत भी दे रही है। जिलाध्यक्ष कैथल पार्टी
कार्यालय में समूचे जिले में 15 दिनों तक चलने वाले आम आदमी पार्टी
हरियाणा के बिजली आंदोलन के आगाज पर आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस आंदोलन के तहत आज गांव मूंदडी में आप जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आप कार्यकत्र्ता घर-घर पहुंचे और गठबंधन सरकार की महंगी बिजली नीति की पोल खोली और बिजली के बिलों की प्रतियां जलाई। प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोबिंदपुरा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार
की तानाशाही के चलते बिजली के रेट आसमान को छू रहे है और भारी भरकम बिल भेजकर सरकार जनता की कमर तोडऩे का काम कर रही है। जिससे आप पार्टी किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगी। जब सारे गांव में केबल लगा दी है तो शहरों की तरह गांवों में 24 घंटे बिजली क्यों नहीं दी जा रही है। घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की लाइनों को हटवाने के लिए कई बार गुहार लगाने के बाद भी सरकार व विभाग हरकत में नहीं आ रहा है और किसी बड़ी दुघर्टना के घटित होने के बाद भी विभाग कुंभकर्णी नींद से जागता है। उन्होंने कहा कि खेतों की मोटर के कनैक्शन का लोड बढ़वाने की निर्धारित समय के लिए स्कीम आई हुई है और किसान भाई कनैक्शनों का लोड जरूर बढ़वाए, क्योंकि लोड के हिसाब से ही ट्रांसफार्मर मिलते है।  जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्कीम के बिना लोड बढ़वाने में डाक्यूमेंट्स पूरे करना ही महाभारत है। इसमें थोपी गई शर्ते किसानों के साथ छलावा है। जिसकी आप पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। जिलाध्यक्ष गोबिंदपुरा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि खेतों में बिजली की बहुत पुरानी व जर्जर तारे लगी हुई जो बार-बार टूट जाती है जिन्हें बदलवाया जाए। एक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ जाता है तो सारे गांव की लाइट बंद करते है, क्योंकि ट्रांसफॉर्मरों पर जी.ओ. स्विच नहीं लगे हुए। खेतों के ट्रांसफार्मर पर स्विच ही नहीं लगे हुए, फ्यूज उडऩे पर लाइन मैन के चक्कर लगाने पड़ते है। इसलिए जी.ओ. स्विच लगवाए जाए। बिजली लाइनों की आपस में क्रॉसिंग है, जिस कारण एक लाइन पर काम करते समय कई लाइन बंद करनी पड़ती है और खेतों की बारी मारी जाती है।
फाल्ट होने या किसी कारण से लाइन बंद होने पर उस लाइन की बिजली की बारी को पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जब बिजली के मीटर बाहर लगे हुए है तो खराब होने या जल जाने पर उन्हें बदलने के पैसे विभाग उपभोक्ता से क्यो जमा करवाता है। जब गांव में 2 ट्रांसफार्मर होते थे तो लाइनमैन 4 होते थे और आज ट्रांसफॉमर 40 है तो लाइनमैन 2 है। जिस कारण खराब होने पर लाइट ठीक होने में देरी लगती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गठबंधन सरकार जल्द से जल्द बिजली मामले में जनता को प्रताडि़त करना बंद करें व उक्त मांगों को पूरा करें, ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके। हरियाणा में
आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाऐगी और बिजली संबंधी हर समस्या का निदान किया जाऐगा। इस मौके पर उनके साथ आप नेता सतबीर गोयत, अमरीक सिंह ज्वाइंट सैक्रेटरी, अरविंद पातलान, मीनाक्षी बागड़ी, हरजिंद्र सिंह, आदि मौजूद थे।