मोटर पम्प खरीदी टेंडर प्रक्रिया में लेट लतीफी को लेकर महापौर अल्का बाघमार ने जताई अधिकारियो पर नाराजगी

दुर्ग। शहर में सुचारू रूप से पानी सप्लाई व्यवस्था को लेकर आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज विभागीय अधिकारियों कि बैठक लेकर 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट व इंटकवेल में लगाए जाने वाले मोटर पम्प खरीदी की टेंडर प्रक्रिया में लेट लतीफी को लेकर अधिकारियो पर नाराजगी प्रकट किया और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।

जलकार्य प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित बैठक में महापौर अलका बाघमार ने आगामी ग्रीष्म ऋतु के पूर्व पानी की सप्लाई में आने वाले सभी प्रकार के तकनीकी खामियों को दूर करने हर संभव उपाय करने कहा है इस दौरान जल प्रभारी श्रीमती लीना देवांगन ने इंदौर में दूषित पानी पीने के चलते अनेक लोगो की दुखद मृत्यु की घटना को दुर्ग में भी संज्ञान में लेने की बात कहने पर महापौर अलका बाघमार ने इसके लिए नाला नाली के किनारे बिछे पाईप लाइन को निरंतर चेक करने व कहीं पर भी लिकेज के शिकायत आने पर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए तथा इसके लिए पार्षदों से भी जानकारी लेने व विभाग स्तर भी टीम गठित करने कहा है।

बैठक में निगम के एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर चंद्रशेखर चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे कार्यपालन अभियंता प्रकाश थवानी,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,उप अभियंता मोहित मरकाम,उप अभियंता विनोद मांझी,जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर भी मौजूद थे।महापौर कक्ष में जल गृह विभाग की विस्तृत समीक्षा करते हुए मेयर अलका बाघमार ने शहर के अनेक वार्डो में कम पानी आने की शिकायत पर मालवीय नगर शंकर नाला में बिछे पाईप लाइन में बड़ा लिकेज को शट डाउन कर शीघ्र दुरुस्त करने की निर्देश देते हुए खराब वाल भी जल्द बदलने कहा है साथ ही आगामी फरवरी माह के बाद गर्मी का दौर में कई क्षेत्र में लो प्रेशर की समस्या होती है और टैंकर की डिमांड भी बढ़ जाता है इसके लिए अभी से सभी खराब टैंकर की मरम्मत कराया कहा है।
महापौर अलका बाघमार ने गर्मी से पहले पानी की व्यवस्था ठीक करने के लिए कार्य की प्रगति का हर सप्ताह समीक्षा करने जल विभाग की प्रभारी लीना दिनेश देवांगन को कहा है साथ ही सभी अधिकारियों को अपना कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा महाराजा चौक से बोरसी चौक,पुलगांव चौक से जेल चौक तथा चंडी चौक से नया पारा चौक तक रोड चौड़ीकरण के लिए प्रस्तावित पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य टेंडर प्रक्रिया की भी जानकारी लेकर इसे शीघ्र पूरा करने कहा है।

