लाल किले धमाका केस में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, चार और आरोपी गिरफ्तार, संख्या हुई छह

लाल किले धमाका केस में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, चार और आरोपी गिरफ्तार, संख्या हुई छह

दिल्ली में लाल किले के बाहर 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच तेज हो गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस हमले में शामिल चार और आरोपियों को पकड़ लिया है। इन गिरफ्तारियों के बाद केस में कुल छह आरोपी जेल में हैं। कोर्ट के पेशी आदेश के बाद एनआईए टीम ने चारों को जम्मू और कश्मीर से हिरासत में लिया।

एजेंसी ने इनमें पुलवामा के डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग के डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ के डॉ. शाहीन सईद और शोपियां के मुफ्ती इरफान अहमद वागे की पहचान की है। जांच में सामने आया कि इन सभी ने हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी। धमाके में 15 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।

इससे पहले एनआईए आमिर राशिद अली और जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर चुकी है। आमिर के नाम पर धमाके में इस्तेमाल की गई कार रजिस्टर्ड थी, जबकि दानिश ने हमलावर को तकनीकी मदद दी थी। एनआईए की टीमें पूरी साजिश समझने के लिए लगातार पूछताछ कर रही हैं। एजेंसी का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में कुछ और नाम सामने आ सकते हैं। मॉड्यूल के अन्य सदस्यों और सपोर्ट नेटवर्क को पकड़ने के लिए तलाशी और छापेमारी जारी है।