शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 77 लाख रुपए की ठगी, अरुण सरकार और जयंत कुमार पुलिस की गिरफ्त में, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 77 लाख रुपए की ठगी, अरुण सरकार और जयंत कुमार पुलिस की गिरफ्त में, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 77 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कपंनी के सील-पेड, डीव्हीआर, कम्प्यूटर सेट, पैसे गिनने की मशीन जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 19.11.2025 को प्रार्थी प्रिंस चन्द्राकर उम्र 38 साल* निवासी गौरी नगर धमतरी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.10.25 से 04.11.25 को ऐरिना कौप्टिल कार्यालय स्मृति नगर सुपेला के संचालक योगेश साहू, मेनेजर मेघा साहू, कलेक्शन ऐजेन्ट एवं एकाउन्टेट गौरव साना, जंयत कुमार डाटा इन्ट्री अरुण सरकार वर्किंग स्टाफ कम्पनी में अच्छे लाभांश एवं रकम दुगना होने की बात बताकर रकम निवेश कराकर प्रतिमाह 10 प्रतिशत मुनाफा दिये जाने का विश्वास दिलाकर निवेश की गई रकम को दुगुना कर वापस करने का झांसा देकर तथा यतीन्द्र चन्द्राकर से कुल रकम 77 लाख रूपये अवैध प्रलोभन देकर छलपूर्वक एवं षड्यंत्रपूर्वक बेईमानी कर धोखाधड़ी किया है। करने की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सुपेला पुलिस द्वारा ऐरिना कौप्टिल कार्यालय से जयंत कुमार, अरुण सरकार को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। ऐरिना कौप्टिल कार्यालय से 19 नग सील गोहर पेड एवं 01 नग आफिस में लगे सीसीटीव्ही कैमरे का डीव्हीआर एवं 08 नग कम्पनी का फोटो फेम 02 नग आफिस का बेनर पोस्टर, 04 नग सीपीयू, 05 नग मोनिटर, 03 नग माउस, 03 नग कीबोर्ड, 03 नग प्रिटर, 01 नग नोट गिनने की मशीन, 01-01 मोबाईल जब्त किया।

 प्रकरण में आरोपीगण योगेश साहू, मेघा साहू गौरव साना, जंयत कुमार, अरूण सरकार के द्वारा योजन बनाकर संगठित होकर लोगो रकम लगाने पर दोगुना वापस करने का भरोसा देकर षड्यंत्रपूर्वक बेईमानी कर धोखाधड़ी करना पाये जाने से धारा 111 (4) जोडी गई। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 20.11.2025 को विधिवत गिरफ्‌तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता-तलाश जारी है।

 गिरफ्तार आरोपी

(01) अरुण कुमार सरकार उम्र 64 साल

(02) जयंत कुमार उम्र 32 साल