ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों को किया याद
युवा शक्ति संगठन भिलाई के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
भिलाई। आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्षगांठ की जश्न में डूबे रहे। युवा शक्ति संगठन भिलाई द्वारा भी जगह जगह ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष मदन सेन ने कहां कि 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश हुकूमत से हमने आजादी हासिल की थी। इस आजादी के लिए हमारे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का आहूती दी थी, तब जाकर हमें ये आदाजी मिली।
हर साल 15 अगस्त के दिन आजादी के जश्न के साथ-साथ हम इन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद करते हैं। इसके लिए तमाम स्कूल-कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनके जरिए बच्चों को आजादी का इतिहास और उसके महत्व के बारे में बताया जाता है।
अंग्रेजों से आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने सालों तक संघर्ष किया था। इस संघर्ष की शुरुआत तब से हुई जब मंगल पांडे को अंग्रेजों ने गोली मारी थी। तभी से देश में आजादी के लिए लड़ाई शुरू हो गई थी।
इसके बाद तो महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, बाल गंगाधर तिलक, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस जैसे सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया।
युवा शक्ति संगठन भिलाई के अध्यक्ष मदन सेन ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल कृष्णा नगर , ईश्वर चौक, धन्वन्तरी चौक, परमेश्वरी विद्यालय, गणेश चौक, ग़ांधी चौक में ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पूर्व सभी जगह से रैली निकाली गई। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद राजेन्द्र कुमार , नगर निगम भिलाई के सभापति गिरधर बंटी साहू, महावीर वर्मा, जुनेब खान, सचिदानंद तिवारी, सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा व बुजुर्ग शामिल थे।