BIG BREAKING: बारिश ने खोली अवैध कब्जों की पोल, हुडको के घरों में घुसा गटर व सिवरेज का पानी
वार्डवासियों की सूचना पर कलेक्टर ने भेजी टीम, लोगों ने माना आभार
भिलाई। शनिवार की सुबह हुई जोरदार बारिश ने अवैध कब्जों की पोल खोलकर रख दी। नालियों पर किए गए अवैध कब्जों व अतिक्रमण के कारण शहीद कौशल यादव वार्ड 70 हुडको में घरों में गटर व सिवरेज का पानी घुस गया। घरों में घुटने तक भरे पानी को निकालने लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ा।
आज हुए तेज बारिश के कारण हुडको भिलाई के कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया। इस पानी को निकालने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हुडको निवासी बबलू विश्वास ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना कलेक्टर को दी। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा तब लोगों ने राहत की सास दी। निगम के अमले ने पंप लगाकार गटर के पानी को साफ किया।
सूचना पर महापौर नीरज पाल, जोन 6 आयुक्त एन आर रत्नेश, अशोक द्विवेदी, वार्ड पार्षद सीजू एंथोनी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं वार्डवासियों ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम भेजने पर कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है। साथ ही वार्ड में नालियों पर किए गए अतिक्रमण पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
हुडको में नालियों पर किए गए अतिक्रमण
नालियों पर अवैध कब्जा, सड़क होते हुए घरों में घुस रहा गंदा पानी
हुडको निवासी बबलू विश्वास ने बताया कि वार्ड में लोगों द्वारा नालियों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण कर लिया गया है। लोग ऊंचे-ऊंचे घर तो बना लिए है लेकिन नाली का कहीं नामो निशान नहीं है। वहीं बचे कुचे नाली पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में वर्षा से साफ सफाई नहीं होने के कारण नालियों जाम है और बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इसकी शिकायत नगर निगम व स्थानीय पार्षद से कई बार की गई है, लेकिन नालियों पर किए गए अतिक्रमण पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सभी को जारी किया जाएगा नोटिस-सीजू एंथोनी
इस संबंध में शहीद कौशल यादव वार्ड 70 हुडको के पार्षद सीजू एंथोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हों वार्डवासियों द्वारा नालियों पर किए गए अतिक्रमण व अवैध कब्जों की शिकायत मिली है। शीघ्र ही ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा जिन्होंने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है। नालियों से अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की प्रशासन द्वारा की जाएगी।