दर्जनो चोरी एवं छिन्तई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी के 05 नग मो.सा. एवं 02 नग मोबाईल बरामद
भिलाई। पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही को मद्देनजर रखते हुए सुपेला पुलिस अपराध विवेचना एवं धरपकड़ के दौरान दिनांक 26.07.2022 को सूचना मिला कि उपेन्द्र साव निवासी कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला नामक व्यक्ति द्वारा चोरी की कई मोटर सायकल छुपाकर रखा है कि सूचना पर संदेही की गतिविधयों पर नजर रखते हुए संदेही से कड़ाई से पूछताछ की गई।
जिससे यह तथ्य सामने आया कि चोरी की 04 मोटर सायकल एवं 02 नग छिन्तई किये मोबाईल अपने कब्जे में रखना बताया तथा यह भी बताया कि वह शासकीय अस्पताल सुपेला से मोटर सायकल हीरो सीडी डिलक्स, सेक्टर-2 भिलाई से मोपेड टीव्हीएस एक्सल काले रंग, नेहरू नगर सुपेला से होण्डा एक्टीवा काले ग्रे कलर का एवं दो मोबाईल रेडमी वाई 3 एवं रियलमी सी-11 सेक्टर एरिया भिलाई से छिन्तई करना स्वीकार किया। संदेही द्वारा विभिन्न स्थानो से चोरी की मोटर सायकल एवं छिन्तई का मोबाईल पुलिस को बरामद कराया। संदेही द्वारा यह भी सूचना दिया कि इनके परिचित आरोपी प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू द्वारा भी मोटर सायकल चोरी कर रखा है जिसे भी सुपेला पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर संदेही प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू के कब्जे से मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 07 एल. एम. 8351 बरामद किया गया। आरोपीगण थाना सुपेला क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रो से भी कुल 05 मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल छिन्तई किये है। दोनो आरोपीगण को चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
आरोपी का नाम
1. उपेन्द्र साव पिता परमेश्वर साव उम्र 25 साल निवासी कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला
2. प्रदीप ताम्रकार उर्फ बबलू पिता जग्गू ताम्रकार उम्र 32 साल निवासी पुरानी बस्ती सुभाष चौक सुपेला