नशे की शौक पूरा करने चुराता था बाइक

अपचारी बालक के कब्जे से 2 मोटर साइकिल बरामद

नशे की शौक पूरा करने चुराता था बाइक

घर के बाहर खड़ी मोटर सायकल को बनाता था निशाना
भिलाई। जिले में लगातार घटित हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा पतासाजी के निर्देश के बाद टीम गठित की गई। निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव  एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एसीसी यू एवं थाना भिलाई नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की रूआबांधा क्षेत्र में कम कीमत पर मोटर सायकल बेचने की सूचना मिली। टीम द्वारा घेराबंदी कर 1 अपचारी बालक को पकड़ा गया, सघन पूछताछ करने पर 2 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। अपचारी बालक के निशानदेही पर 2 मोटर सायकल बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है। टीव्हीएस अपाचे सीजी 13 यूजी 8358 तथा बजाज पल्सर 125 सीसी सीजी 19 बीपी 8093 कीत 2,50,000 रुपए बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से सउनि भोजराम साहू एवं एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर, प्र.आर.रोमन सोनवानी, आरक्षक संतोष गुप्ता, जुगनु सिंह, अनुप शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, शमीम खान, शहबाज खान, राजकुमार चंद्रा, अश्विनी यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।
0000000000000