क्यू आर कोड को लेकर संयंत्र कर्मियों में आक्रोश
रेल मिल व एसएमएस 2 मर्चेंट मिल में हुई बैठक के दौरान मिली शिकायत
हल निकालने बीएमएस करेगी फिर से उच्च अधिकारियों से चर्चा
भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की एक बैठक संयंत्र के रेल मिल व एसएमएस 2 में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रबंधन द्वारा लागू किए गए क्यू आर कोड को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा गया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर सीजीएम पर्सनल से मुलाकात कर हल निकालने का आश्वासन दिया। वहीं सीजीएम मर्चेंट मिल अजय बेदी से भी मुलाकात कर समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की गई।
रेल मिल व एसएमएस 2 मर्चेंट मिल में आयोजित औपचारिकता बैठक में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। दोनों ही प्रमुख पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर बारी बारी से उनकी समस्या को सुना। इस दौरान प्रबंधन द्वारा लागू किए गए क्यू आर कोड प्रणाली को बंद कराने की मांग को कर्मचारियों ने प्रमुखता से उठाया। कर्मचारियों ने बताया कि क्यू आर कोड लागू किए जाने से कर्मचारियों को ड्यूटी जाते समय गेट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जांच के दौरान कईं तरह की दिक्कत आने से कर्मचारियों को शारीरिक और मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ रही है। कर्मचारियों ने यहां तक कहा कि ठेका श्रमिकों को बिना क्यू आर कोड के ही संयंत्र के अंदर आने जाने दिया जा रहा है तो फिर प्रंबधन का अपने खुद के कर्मचारियों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार क्यों है।
कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह ने कहा कि क्यू आर कोड प्रणाली को बंद कराने शीघ्र ही यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सीजीएम पर्सनल से मुलाकात कर चर्चा करेगा। क्यूआर कोड केंद्र में पहले भी संयंत्र के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर बीएमएस ने विरोध व्यक्त किया है बैठक में आए अन्य समस्याओं पर भी उचित पहल करते हुए हल निकालने का आश्वासन दिया गया। बैठक का संचालन मिल ज़ोन के प्रभारी राजेश चौहान ने किया। औपचारिक बैठक हुई जिसमें बीएमएस के महामंत्री रवि शंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष चन्नाकेशवलू प्रभारी मिल जोन राजेश चौहान उप महासचिव वशिष्ठ वर्मा एवं धर्मेंद्र धामू एवं सचिव जगजीत सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय करवाया और वहां की समस्याओं की जानकारी दी रेल मिल की मूल समस्या रेस्ट रूम एवं शौचालय परिपूर्ण ना होना है नई पेंशन पॉलिसी की समस्या के बारे में जानकारी दिया गया जिस पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने कि संयंत्र कर्मचारियों ने मांग की मैकेनिकल सेक्शन में वर्करों ने काफी परेशानियों से अवगत करायाअपने उद्बोधन में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू व रविशंकर सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में संकलन करें एवं अपने मुख्य महाप्रबंधक से चर्चा करें ना होने पर महामंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष को अवगत कराएं अपेक्स कमेटी सभी विभागों का दौरा कर रही है उन शिकायतों का संकलन किया जा रहा है बीएमएस पर कर्मचारियों ने जो भरोसा किया है उस भरोसा को हमें कायम रखना है। क्यूआर कोड सेल के अन्य किसी भी सेंटर में नहीं लागू है भिलाई इस्पात संयंत्र में जबरन इसे लागू किया जा रहा है। पहले भी उच्च अधिकारियों से चर्चा की गई है फिर से उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष आई पी मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, महामंत्री रवि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश चौहान, हरिशंकर चतुर्वेदी, वशिष्ठ वर्मा, धर्मेंद्र धामू, जगजीत सिंह, प्रदीप पाल, उमेश मिश्रा, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, रामजी सिंह, अशोक माहोर, अवधेश पांडे, रमेश पांडे, प्रकाश सोनी, दीनानाथ, दीप नारायण चंद्रवंशी, मनोहर देवांगन सुरेंद्र गजभिए महेंद्र पटेल आर के पांडे राजनाथ यादव राजेंद्र ठाकुर अशोक कुमार रामजीत सिंह श्याम जी सिंह जय कुमार मौर्या राजीव रंजन महेंद्र कुमार भूपेन्द्र बंजारे नरेंद्र केला बिसेन जी तिलक यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।