विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बैठक और महाआरती कर सौंपी जिम्मेदारी
भिलाईनगर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला दुर्ग द्वारा सुपेला थाना के हनुमान मंदिर में बैठक एवं महाआरती का आयोजन किया गया। बैठक में बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के इतिहास, सिद्धांत एवं संकल्पों से अवगत कराने पश्चात वर्तमान में चल रहे विश्व हिंदू परिषद हिचिंतक अभियान के विषय में सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए जन जन तक पहुंचने हेतु दिशा निर्देशित किए गए। साथ ही आगामी कार्यक्रमों सहित कई मुख्य विषयों एवं बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात प्रखंड में नई जिम्मेदारियों के साथ कार्य करने हेतु कौशल यादव को सुपेला प्रखंड सह संयोजक का दायित्व दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से बजरंग दल विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, विश्व हिंदू परिषद से कमल साव, सुपेला प्रखंड मंत्री अनिल बेहरा, सह मंत्री शेखर, सहसंयोजक कौशल यादव, जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन, सहसंयोजक नंदन ओझा, रितिक सोनी, राकेश यादव, योगेश वर्मा, विशाल, राहुल, सोनू, विजय ठाकुर, प्रकाश साहू, सौंपनी, रूपेश, डीलेशवर साहु, अभिजीत, मोनू, अभिषेक सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।