रक्तवीरों व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले संस्थाओं का किया गया सम्मान
विश्व रक्तदान दिवस पर आशीर्वाद ब्लड बैंक का आयोजन
भिलाई। नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैम्प एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप चटर्जी, डॉ. सरोज बाला (एम्स), डॉ. सौरभ चंद्राकर (एम्स), डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. रतन तिवारी थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर दिया गया। कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ में काम करने वाले 180 रक्तदान करने वाले रक्तवीरों तथा 70 सामाजिक संस्थाओं का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सममानित किया गया। आयोजन का यह पांचवां वर्ष है। कार्यक्रम में संबोधित करते लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने रक्त की कमी से होने वाली कम बीमारियोंं के बचाव के उपाए भी बताए। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता में कमी के कारण आज भी लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में कई लोगों ने रक्तदान किया। वहीं बीबीएस ब्लड डोनर्स गु्रप से पत्रकार सुभांकर ने भी अपना पहला ब्लड डोनेट किया। संस्था द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों व लोगों ने आशीर्वाद ब्लड बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की तहे दिल से प्रशंसा की।
नवदम्पति जोड़ों के लिए थैलिसिमिया की जांच होगी पूर्णत: नि:शुल्क
आशीर्वाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल ने बताया कि आयोजन का यह पांचवां वर्ष है। उनकी सहयोगी संस्था सेवक जन फांउडेशन द्वारा थैलिसिमिया की बीमारी की जांच (इंलेक्ट्रोफारोसिस, एचपीएलसी) नवविवाहित जोड़ों के लिए नि:शुल्क की जायेगी। ताकि उनकी होने वाली संतान थैलिसिमिया से मुक्त हो व जच्चा-बच्चा स्वस्थ जन्म ले।
विकास जायसवाल ने कहा कि दुर्ग जिला को थैलिसिमिया बिमारी से मुक्ति दिलाई लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। थैलिसिमाया वह अनुवांशिक बीमारी है बच्चा पैदा होने के साथ ही उसमें खून की कमी होने लगी है। ऐसे बच्चे मुश्लिक से लगभग 25 से 30 साल तक ही जीवीत रहते हैं। इस बीमारी को दूर करने के लिए आवश्यक है कि नवदम्पति जोड़े बच्चा प्लानिंग के पहले थैलिसिमाया का टेस्ट जरूर करवाएं। इस टेस्ट के लिए लोगों को बाजार में लगभग 800 रुपए खर्च करना पड़ता है लेकिन आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर में सेवक जन फांउडेशन के सहयोग से इस टेस्ट को नि:शुल्क करवाया जाएगा।