शहर में आवारा मवेशी व कुत्तों का आतंक, शिक्षकों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

शहर में आवारा मवेशी व कुत्तों का आतंक, शिक्षकों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के प्रेरणा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एमआईसी मेम्बर लोकेश चंद्राकर, Ÿलक्ष्मीपति राजू एवं निगम के सभापति गिरवर एवं सुमीत पवार की उपस्थिति में नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पॉल को ज्ञापन सौंपा गया। आवारा पशुओं गाय, भैंस, कुत्ते आदि का आतंक सड़कों, गली, मोहल्ले, चौक, कॉलोनी आदि में निरंतर बढ़ते जा रहा है। इससे रहवासियों, राहगीरों एवं इस क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को आते-जाते समय दौड़ाने व काटने की घटनाएं क्षेत्र में आए दिन देखी जा रही है।  
गाय, भैस के मालिकों द्वारा पैसा कमाने के उद्देश्य को लेकर इनका दोहन किया जाता है एवं उद्देश्य पूर्ति के पश्चात इन्हें गली, चैराहों, सड़कों पर विचरण हेतु आवारा छोड़ दिया जाता है। उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इस समस्या का निराकरण करने का आह्नवान सदस्यों द्वारा किया गया। जिससे आम नागरिकों को उक्त परेशानियों से छुटकारा मिल सके। 
आवारा कुत्तों के आतंक से बचने के लिए उनका व्यवस्था डॉग हाऊस में करने के लिए महापौर से निवेदन किया गया। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पॉल ने उक्त समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया। प्रेरणा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, उप प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, सहसचिव डॉ. राहुल मेने, कोषाध्यक्ष डॉ. कृष्ण जीबोन मंडल, वरिष्ठ प्राध्यापक संदीप जसवंत, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. गायत्री जय मिश्रा आदि शामिल थे।