अग्रवाल समाज ने गाजे बाजे के साथ महालक्ष्मी रथ यात्रा का किया भव्य स्वागत
भिलाईनगर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में पूरे देश में भ्रमण कर रही श्री आध महालक्ष्मी की रथ यात्रा का 20 अगस्त को छत्तीसगढ़ में प्रवेश हुआ। श्री आध महालक्ष्मी का अग्रोहा धामू में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 5 सितम्बर सोमवार को रथयात्रा का गुरुद्वारा नानक सर नेहरू नगर चौक में प्रवेश हुआ। वरिष्ट समाज् सेवी व उद्योग पति विजय गुप्ता के नेतृत्व में रथ यात्रा का अग्रवाल समाज भिलाई व दुर्ग के सयुक्त आयोजन में भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात् गाजे बाजे ढोल नगाड़ी के साथ रथयात्रा अग्रसेन चौक पर पहुंचने पर भगवान की आरती पूजा अर्चना की गई। महिला मंडल के द्वारा 201 कलश को शाभा एक ही पोशाक पहने आध्यातमिक भाव से श्री राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर पहुंची। रास्ते में सिख समाज, जैन समाज भारत विकास परिषद् तथा अन्य समाज द्वारा रथ यात्रा का स्वागत व स्वेलपाहार प्रदाय किया। 24 यात्रा मे लगभग 1500 अंग बन्धु व सम्मानित बंधुगण उपस्थित थे। अग्रवाल समाज के लिए कुल देवी महालक्ष्मी की रथ यात्रा का आयोजन गौरव का विषय रहा जिसे समाज उत्साह व उमंगदेखन को मिली। अंग्र पाल समाज के आशीष गुप्ता इस रथ यात्रा के जिले के संयोजक थे। दिनेश निचल वैशाली नगर समाज प्रमुख पवन अग्रवाल, सतीश अनुपाल हाऊसिंग बोर्ड प्रमुख दिनेश लोहिया राकेश बन्नी अग्रवाल महासचिव अनिल अग्रवाल, गिरीश बनल, मनीत जैन, मनोज देवरलिया, विशाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विष्णु सिंघल, अनुप बंसल, हरी ओम अग्रवाल, दुर्ग से सुधीर अग्रवाल महासचिव पंच अग्रवाल, सुरेश केजरीवाला, गोर्वधन अग्रवाल, महिला समिति से गायत्री अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, उषा दिनोदिया, रुपा केजरीवाल, बबीता आडवाल, दुर्ग समाज आहूतीश् अग्रवाल, संतोष अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष विवंभर अग्रवाल, प्रमोद जैन, संजय नेतराम अग्रवाल, मधुर अगवाल संदीप अग्रवाल अमित अग्रवाल उपस्थित थे।