BSP से कॉपर चुराते CISF ने दो को पकड़ा
BSP से कॉपर चुराते CISF ने दो को पकड़ा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र से 20 किलो कॉपर चुराते 2 लोगों को सीआईएसएफ ने पकड़ा है जिसे बाद में भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ भट्टी पुलिस द्वारा धारा 447, 379, 34 भा.द.वि. एवं 25, 26 छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् अपराध दर्ज किया गया है।
CISF के संदीप कुमार उम्र 30 वर्ष आत्मज अत्येन्द्र यादव ने बताया कि मैं बीएसपी भिलाई के मरोदा समवाय में पदस्थ हूं। मैं दिनांक 28/29-06-2022 को सी सीप्ट में मरोदा गेट पर पारी प्रभारी के कर्तव्य पर तैनात था। मशीन रिपेयर शाँप में तैनात बल सं. 014511114 प्रआ/जीडी आर.के.पट्टा उम्र-46 वर्ष आत्मज उमाकांत द्वारा सूचित किया गया कि उनके द्वारा मशीन रिपेयर शाँप एरिया के आसपास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया है। मैंनें सूचना मिलते ही तुरंत मरोदा क्यूआरटी टीम को सूचित किया और क्यूआरटी में तैनात बल सं. 064670412 आरक्षक/जीडी ओम प्रकाश उम्र-38 वर्ष आत्मज दीनदयाल साहू तथा बल सं. 210710854 आरक्षक/जीडी धीरज वर्मा उम्र-23 वर्ष, आत्मज बोध राज तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और 02 आरोपियों को घेराबंदी कर समय लगभग 00.30 बजे लगभग 10 -10 किलोग्राम कापर केबल पीवीसी सहित सहित तीनों बल सदस्यों ने पकड् लिया । मैं भी घटना स्थल पर पहुंचा और आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंनें अपना नाम प्रदीप चन्द्राकर उम्र-28 वर्ष आत्मज शत्रुघन चन्द्राकर, निवासी-मिनीमाता नगर, कुन्दरापारा, थाना-नेवई, जिला-दुर्ग (छग) से लगभग 10 कि.ग्रा. काँपर केबल पीवीसी सहित जो कि बिना गेट पास के था तथा दुसरे ने अपना नाम महेन्द्र लोधी उम्र-18 वर्ष आत्मज कलाराम लोधी, निवासी मकान नं.717 ग्राम-डुण्डेरा, रामनगर वार्ड-65 थाना-उतई जिला-दुर्ग (छग) से लगभग 10 कि.ग्रा. काँपर केबल पीवीसी सहित बरामद किया, जिसके पास संयंत्र में प्रवेश के लिए मेसर्स नवीन कुमार के माध्यम से जारी गेट पास नं.11103/4/41513 जो दिनांक 31.10.2022 तक वैद्य था पाया गया। पूछताछ के दौरान बरामद 10-10 किलोग्राम कापर केबल के बारें में पूछे जाने पर आरोपियों द्वारा बताया कि उन्होंनें उक्त केबल को ब्लास्ट फर्नेस क्षेत्र से चोरी की नियत से उठाया था । आगे पूछताछ करने पर उन्होंनें बताया कि वे दीवार फांदकर चोरी की नियत से संयंत्र में प्रवेश किए थे । पकड़े गए व्यक्तियों के पास से कुल बरामद किए गए 20 किलोग्राम पीवीसी सहित कपर केबल को बीएसपी भिलाई के श्री यतेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक/एसएमएस-3 के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्होने बरामद सामग्री को बीएसपी भिलाई की सम्पत्ति के रूप में पहचान करते हुए सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है जिसका अनुमानित कीमत रूपया 10,000/-(रूपए दस हजार मात्र) अंकित की गई है । भिलाई इस्पात संयंत्र एक प्रतिबंधित क्षेत्र है । दीवार फांदकर संयंत्र संपत्ति को चोरी की नीयत से संयंत्र से बाहर ले जाना गैरकानूनी एवं संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। अतः पकडे़ गए व्यक्तियों को बरामद 20 किलोग्राम पीवीसी सहित कपर केबल के साथ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।